चेन्नई। कुरूर में द्रमुक प्रत्याशी और उसके बेटे के घर तथा अन्य परिसरों से आज दो करोड़ रूपये जब्त किए गए। एक वरिष्ठ निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि करूर में आयकर विभाग के अधिकारियों ने अरावकुरिची से द्रमुक के उम्मीदवार केसी पालानिचमय और उसके बेटे केसीपी शिवरामन के घर और अन्य परिसरों से नकद बरामद किया।
अधिकारी ने कहा कि आयकर विभाग के अधिकारियों ने सूचना के आधार पर छापा मारा और जब्त किए गए धन के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।