By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 28, 2023
देसिया मुरपोक्कू द्रविड़ कषगम (डीएमडीके) के संस्थापक और गुजरे जमाने के लोकप्रिय तमिल अभिनेता विजयकांत का बृहस्पतिवार को चेन्नई के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 71 वर्ष के थे। विजयकांत को, उनकी उदारता के लिए उनके प्रशंसक ‘‘करुप्पु एमजीआर’’ कहते थे। वह लंबे समय से अस्वस्थ थे और पिछले चार-पांच वर्षों से राजनीति से लगभग दूरी बनाए हुए थे। उनकी पत्नी प्रेमलता ने 14 दिसंबर को औपचारिक रूप पार्टी की कमान संभाली और यहां पार्टी की एक बैठक में उन्हें महासचिव घोषित किया गया। विजयकांत (71) 1991 की सुपरहिट तमिल फिल्म कैप्टन प्रभाकरण में भारतीय विदेश सेवा (आईएफएफ) अधिकारी की भूमिका निभाने के बाद कैप्टन के रूप में लोकप्रिय हो गए। उनके परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं।
उनका जन्म मदुरै में केएन अलागरसामी और अंडाल अलागरसामी के घर विजयराज के रूप में हुआ था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। दिग्गज अभिनेता ने 2005 में राजनीतिक में कदम रखा था। पार्टी के गठन के एक साल बाद 2006 के विधानसभा चुनाव में उन्हें लगभग 8.40 फीसदी वोट मिले और विजयकांत उत्तरी तमिलनाडु के विरुधाचलम से पहली बार जीतकर विधानसभा पहुंचे। विजयकांत ने 2011 के विधानसभा चुनावों में अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (एआईएडीएमके) के साथ गठबंधन किया और जयललिता के नेतृत्व वाले गठबंधन ने चुनाव जीता। उस वक्त डीएमडीके संस्थापक राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता चुने गए।
2011 में डीएमडीके ने 41 सीटों पर चुनाव लड़ा और 29 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल कर राज्य की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। ‘मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ ऑर्थोपेडिक्स एंड ट्रॉमेटोलॉजी (एमआईओटी) इंटरनेशनल’ अस्पताल ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘विजयकांत को निमोनिया के इलाज के लिए भर्ती कराया गया था इसके बाद से वह जीवन रक्षक प्रणाली पर थे। चिकित्साकर्मियों के प्रयासों के बावजूद 28 दिसंबर 2023 की सुबह उनका निधन हो गया।’’ इससे पहले पार्टी ने एक विज्ञप्ति में कहा था कि विजयकांत में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है और उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने के कारण जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है। अस्पताल के बुलेटिन में बताया गया कि वह निमोनिया से पीड़ित थे। अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि पार्टी ने नमूनों के दूसरे दौर के जांच परिणाम आने से पहले ही बयान जारी किया था।