डीएलएफ की इकाई डीसीसीडीएल की कार्यालय किराया आय 14 प्रतिशत बढ़कर 801 करोड़ रुपये पर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 26, 2022

रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ की इकाई डीसीसीडीएल की कार्यालय किराये से आय सितंबर तिमाही के दौरान 14 प्रतिशत बढ़कर 801 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी ने बताया कि इस दौरान खुदरा संपत्तियों से आय 54 प्रतिशत बढ़कर 184 करोड़ रुपये रही। डीएलएफ साइबर सिटी डेवलपर्स लिमिटेड (डीसीसीडीएल) डीएलएफ लिमिटेड और सिंगापुर के सॉवरेन संपदा कोष जीआईसी का संयुक्त उद्यम है। इसमें डीएलएफ की करीब 67 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

इसे भी पढ़ें: डाबर का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 2.85 प्रतिशत घटकर 490.86 करोड़ रुपये

डीएलएफ ने संयुक्त उद्यम फर्म के परिचालन एवं वित्तीय प्रदर्शन के बारे में जानकारी देते हुए एक निवेशक प्रस्तुति में बताया कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान डीसीसीडीएल की कार्यालय किराया आय 14 प्रतिशत बढ़कर 801 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 701 करोड़ रुपये थी। कंपनी की खुदरा आय 120 करोड़ रुपये से 54 प्रतिशत बढ़कर 184 करोड़ रुपये हो गई। समीक्षाधीन अवधि में कुल किराया आय 20 प्रतिशत बढ़कर 986 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 821 करोड़ रुपये थी। प्रस्तुति में कहा गया कि किराया आय में सालाना आधार पर 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो खुदरा क्षेत्र में मजबूत पुनरुद्धार से प्रेरित है।

प्रमुख खबरें

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स

नक्सलियों के 40 संगठनों के नामों का खुलासा किया जाये: Yogendra Yadav ने फडणवीस के बयान पर कहा