By रितिका कमठान | Nov 10, 2023
इस वर्ष देशभर में दिवाली का त्योहार 12 नवंबर यानी रविवार को मनाया जाना है, जिसे देखते हुए दीवाली की तैयारियां पूरी कर ली गई है। बाजारों में बढ़ रही रौनक के साथ ही अब दिल्ली की लाइफलाइन मेट्रो ने भी दिवाली के मौके पर समय में बदलाव का ऐलान किया है।
दिवाली जैसे बड़े त्योहार के मौके पर सभी को अपने घर जल्दी पहुंचा होता है, जिसे देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने रेल की टाइमिंग में बड़ा बदलाव किया है। दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और आसपास के शहरों में रहने वाले लोगों के लिए समय में बदलाव होने से काफी लाभ होगा। ऑफिस से तय समय पर काम निपटाकर घर पहुंचने में दिल्ली मेट्रो काफी मदद करेगी, ताकि लोग समय पर घर पहुंचकर त्योहार को एन्जॉय कर सकें।
जानकारी के मुताबिक दिवाली के दिन रविवार को दिल्ली मेट्रो की आखिरी ट्रेन अपनी सभी लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से रात 10 बजे रवाना होगी। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि इसमें एयरपोर्ट लाइन भी शामिल है। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने कहा, “ दिवाली के त्योहार के मौके पर, 12 नवंबर को आखिरी मेट्रो सेवा सभी लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से (रात 11 की बजाय) रात 10 बजे रवाना होगी।” एक बयान में कहा गया कि रविवार को सभी लाइनों पर मेट्रो ट्रेन सेवाएं सुबह छह बजे से और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर सुबह पौने पांच बजे से शुरू होंगी।
दिल्ली मेट्रो ने सोशल मीडिया पर भी इसकी जानकारी साझा की है और बताया है कि दिवाली के मौके पर ट्रेन टाइम में बदलाव किया जाएगा। बता दें कि दिल्ली मेट्रो के सभी सेक्शनों और लाइनों पर मेट्रो की सुविधा सुबह 6 बजे से और एयरोपर्ट लाइन पर सुबह 4.45 बजे से शुरू होगी। वहीं दिवाली के कारण अंतिम मेट्रो सर्विस इस दिन रात बजे तक ही होगी, जबकि सामान्य दिनों में ये सर्विस रात 11 बजे तक होती है। बता दें कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए और यात्रियों की सहूलियत के लिए 40 अतिरिक्त फेरे बढ़ा दिए थे।