दिवाली पर कुछ हटकर दिखना चाहती हैं, तो ट्राई करें इंडो-वेस्टर्न

By कंचन सिंह | Oct 24, 2019

हर साल दिवाली पर वही ट्रेडिशनल साड़ी, सूट और लहंगा पहनकर बोर हो चुकी हैं, तो इस बार अपने लुक के साथ थोड़ा एक्सपेरिमेंट करिए और ट्राई करिए इंडो वेस्टर्न ड्रेसेस। वैसे भी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ से लेकर आम लड़कियों तक पिछले कुछ समय से इंडो वेस्टर्न ड्रेसेस बहुत पॉप्युलर है, तो क्यों न दिवाली पर आप भी कुछ हटकर पहनें ताकि हर निगाह आप पर ही थम जाए।

 

सिंपल कुर्ते का करें मेकओवर

साधारण कुर्ते या अनारकली के साथ चुड़ीदार या सलवार पहनने की इन्हें धोती, प्लाजो पेंट, सिगरेट पैंट या फिर लॉन्ग स्कर्ट के साथ पेयर करें। ये परफेक्ट इंडो वेस्टर्न लुक देगा। इंडो वेस्टर्न लुक के लिए अपनी लॉन्ग कुर्ती के साथ एंकल लेंथ पैंट्स और प्लाजो भी पहन सकती हैं या फिर स्कर्ट पहनें। यह दिवाली पर आपको एकदम अलग लुक देगा।

इसे भी पढ़ें: दीपावली पर डेकोरेशन से लेकर गिफ्ट तक, सब कुछ होना चाहिए इको फ्रेंडली

क्रॉप टॉप के साथ एक्सपेरिमेंट

क्रॉप टॉप को हाई वेस्ट पैंट और स्कर्ट के अलावा धोती सलवार के साथ पहनें। हैवी लुक चाहिए तो इसके साथ लॉन्ग जैकेट भी पहन सकती है। ध्यान रहे इसके साथ ट्रेडिशनल नहीं फंकी ज्वेलरी पहनें, वरना लुक बिगड़ जाएगा।


साड़ी का अलग अंदाज़

साड़ी से भी आपको इंडो वेस्टर्न लुक मिल सकता है, बस इसे अलग तरह ड्रेप करना होगा। इसके लिए आप शिल्पा शेट्टी और अन्य बॉलीवुड अभिनेत्रियों से प्रेरणा ले सकती हैं। साड़ी को केप के साथ पहनकर भी इंडो वेस्टर्न लुक पाया जा सकता है।

 

शरारा पैंट्स के साथ जैकेट

गरारा या शरारा पैंट्स के साथ क्रॉप टॉप और लॉन्ग जैकेट पहनकर भी आप परफेक्ट इंडो वेस्टर्न लुक पा सकीत हैं। फ्लेयर्ड पैंट के साथ केप स्टाइलिश लॉन्ग जैकेट बहुत जंचता है।


धोती ड्रेस या धोती स्टाइल साड़ी

धोती ड्रेस या धोती स्टाइल साड़ी और उसके साथ मैचिंग लॉन्ग जैकेट भी ट्राई किया जा सकता है। ट्रेडिशनल और वेस्टर्न का यह कॉम्बिनेशन और फेस्टिव सीज़न में परफेक्ट लुक देगा।


जींस का ट्विस्ट

आप यदि बहुत हैवी ड्रेस या कुछ ज़्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहतीं, तो जींस के साथ ट्रेडिशनल कुर्ती पहनें और साथ में मोजड़ी। दिवाली के लिए यह बेहतरीन लुक होगा।


ट्रेडिशनल स्कर्ट और शर्ट का मिक्स मैच

एथनिक स्कर्ट के साथ प्लेन शर्ट भी इंडो वेस्टर्न लुक पाने का अच्छा ऑप्शन है। स्कर्ट के कलर के हिसाब से उससे मैच करता या कॉन्ट्रास्ट में शर्ट पहनें।

 

याद रखिए इंडो वेस्टर्न लुक में ज्वेलरी और हेयरस्टाइल का भी खास ध्यान रखें। ज्वेलरी कम से कम पहनें और जो पहन रही हैं वह ट्रेडिशनल बिल्कुल नहीं होनी चाहिए। बालों में भी कोई टेड्रिशनल एक्सेसरीज़ न लगाएं।

 

- कंचन सिंह

 

प्रमुख खबरें

गोवा में बड़ा हादसा, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, एक की मौत, 20 लोगों को बचाया गया

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोमांचक मुकाबले की संभावना, क्या रोहित करेंगे ओपनिंग, जानें किसका पलड़ा भारी

Importance of Ramcharitmanas: जानिए रामचरितमानस को लाल कपड़े में रखने की परंपरा का क्या है कारण

Arjun Kapoor के मैं सिंगल हूं कमेंट पर Malaika Arora ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा?