दिव्य काशी - भव्य काशी कार्यक्रम हिमाचल के हर विधानसभा में होगा : राम सिंह

By विजयेन्दर शर्मा | Dec 08, 2021

शिमला ।  भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राम सिंह ने शिमला में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा भगवान् शिव की जटा से निकली परम पावनी माँ गंगा की तट पर बसी पौराणिक नगरी काशी अत्यंत ही पुरातन नगरी है । इसे पवित्र सप्तपुरियों में से एक माना जाता है । इस महान नगरी का जिक्र ऋग्वेद , स्कन्द पुराण , रामायण एवं महाभारत और मत्स्यपुराण सहित कई ग्रंथों में मिलता है । ऐसी महान काशी के लिए दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय जन नेता , भारत की महान पुरातन संस्कृति को दुनिया भर में पुनः प्रतिष्ठित करने वाले ध्वजवाहक एवं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी " दिव्य काशी - भव्य काशी " के सपने को साकार कर रहे हैं । 

 

राम सिंह ने कहा कि भगवान शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में एक प्राचीन धार्मिक नगरी काशी विश्वनाथ धाम के सौंदर्यीकरण तथा समग्र विकास के अद्भुत कार्यों का माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों द्वारा द्वारा 13 दिसंबर , 2021 को लोकार्पण हो रहा है , यह हम सभी के लिए अत्यंत ही प्रसन्नता एवं गौरव का विषय है । देश भर से धर्माचार्य , साधुसंत , प्रबुद्धजन , मुख्यमंत्री , उप मुख्यमंत्री , केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रियों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण प्रत्यक्ष रूप से काशी में इस भव्य कार्यक्रम में भाग लेंगे । यह कार्यक्रम भारतीय संस्कृति के अनोखे तादात्म्य , सामाजिक समरसता , अखंडता और एकता का प्रतीक होगा । 

 

इसे भी पढ़ें: पंचायती राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत आरक्षण भाजपा की देन : शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज

 

राम सिंह ने कहा कि भगवान् शिव के त्रिशूल पर बसी काशी नगरी के पुनरुद्धार के लिए राजर्षि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो संकल्प लिया था , वह काशी विश्वनाथ धाम के रूप में 13 दिसंबर , 2021 को मूर्त रूप लेने वाला है । 

 

इस कालजयी कार्यक्रम को ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पार्टी स्तर पर कई कार्यक्रमों की रचना की है , ये कार्यक्रम एक महीने तक पूरे देश में आयोजित किये जायेंगे जो 13 दिसंबर 2021 से शुरू होकर मकर संक्रांति तक अर्थात् 14 जनवरी 2021 तक चलेंगे । पार्टी के सभी जन - प्रतिनिधि इन कार्यक्रमों में भाग लेंगे । कई कार्यक्रमों की शुरुआत पहले ही हो चुकी है । राम सिंह ने कहा कि 13 दिसंबर , 2021 को देश के सभी ज्योतिर्लिंगों पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा , देश भर में लगभग 51,000 स्थानों पर बड़े स्क्रीन लगाये जायेंगे जिस पर " दिव्य काशी - भव्य काशी " के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा ।

 

इसे भी पढ़ें: भटियात में पिकअप दुर्घटनाग्रस्त, 2 महिलाओ की मौत 27 लोग घायल

 

इसके अतिरिक्त माननीय प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखने के लिए सभी प्रमुख मंदिरों , मठों एवं अन्य धार्मिक संस्थानों पर बड़े स्क्रीन लगाए जायेंगे । ज्योतिर्लिंगों सहित इन सभी जगहोंपर आयोजित भव्य कार्यक्रमों में बड़े बड़े धर्माचार्य , साधु - संत एवं प्रबुद्धजन सहित पार्टी के जनप्रतिनिधि भाग लेंगे । 

 

उन्होंने बताया कि पार्टी कार्यकर्ता इन कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए युद्धस्तर पर जुटे हुए हैं । देश के सभी मंडलों में शिवालय तथा प्रमुख मठ मंदिरों में व्यवस्थित रूप से स्क्रीन लगा कर 13 दिसंबर के अभूतपूर्व कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा जिसमें पार्टी कार्यकर्ता श्रद्धालुओं , प्रबुद्धजनों , पुजारियों , महंतों तथा साधु - संतों के साथ भाग लेंगे । हिमाचल प्रदेश के सभी गाँवों में भी इस कार्यक्रम के सीधा प्रसारण की व्यवस्था की जायेगी जिसमें गाँव के लोगों के साथ पार्टी कार्यकर्ता भाग लेंगे । 

पार्टी स्तर पर इस कार्यक्रम के व्यापक प्रचार - प्रसार के लिए पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ  के नेतृत्व में एक केंद्रीय समन्वय समिति द्वारा एक प्रभावी योजना बनाई गई है । 

 

इसे भी पढ़ें: भाजपा महिला मोर्चा का शिमला नगर निगम और 2022 के विधानसभा चुनावों में अहम भूमिका रहेगी : रशिम

 

सभी जिला मुख्यालयों में पार्टी ईकाई का एक बड़ा एवं भव्य कार्यक्रम किसी न किसी मंदिर , मठ , आश्रम या अन्य धार्मिक स्थल पर आयोजित होगा जिसमें साधु - संतों , धर्माचार्यों , प्रबुद्धजनों , पार्टी के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ - साथ पार्टी कार्यकर्ता भाग लेंगे । इस कार्यक्रम में " दिव्य काशी- भव्य काशी " पर साहित्य भी दिया जाएगा । इन सभी कार्यक्रमों में धर्माचार्यों एवं साधु - संतों को पार्टी द्वारा सम्मानित भी किया जायेगा ।

 

09 दिसंबर , 2021 को देश के हर जिले में भारतीय जनता पार्टी द्वारा स्थानीय स्तर पर " दिव्य काशी- भव्य काशी " कार्यक्रम को लेकर प्रभात फेरी निकाली जायेगी । देशभर में दिनांक 10 , 11 एवं 12 दिसंबर , 2021 को देश के सभी मंदिरों , मठों , आश्रमों , धार्मिक स्थलों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा जिसमें चुने हुए सभी प्रतिनिधि विधायक सांसद, मंत्री एवं मुख्यमंत्री, उप - मुख्यमंत्री भाग लेंगे । उन्होंने कहा कि 13 दिसंबर के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए देश के सभी प्रांतों में संयोजक एवं दो - दो सह - संयोजक बनाए गए हैं । हिमाचल में मुझे संयोजक और प्रदेश सह मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा एवं सुमीत शर्मा को सह संयोजक नियुक्त किया गया है।

प्रमुख खबरें

गोवा में बड़ा हादसा, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, एक की मौत, 20 लोगों को बचाया गया

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोमांचक मुकाबले की संभावना, क्या रोहित करेंगे ओपनिंग, जानें किसका पलड़ा भारी

Importance of Ramcharitmanas: जानिए रामचरितमानस को लाल कपड़े में रखने की परंपरा का क्या है कारण

Arjun Kapoor के मैं सिंगल हूं कमेंट पर Malaika Arora ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा?