By राजीव शर्मा | Aug 13, 2021
मेरठ। मंडलायुक्त कार्यालय में आयोजित बैठक में कमिश्नर सुरेंद्र सिंह और आईज़ी प्रवीण कुमार ने आगामी चुनावों को लेकर अधिकारियों को कारतूसों की बिक्री पर कड़ी नजर रखने, शस्त्र दुकानों के लगातार निरीक्षण के निर्देश दिए हैं। बैठक में उन्होंने शस्त्र दुकानों द्वारा कारतूसों की बिक्री में लापरवाही पर लाइसेंस निरस्त करने और बच्चों और महिलाओं के प्रति अपराधों में सख्त कार्रवाई करने के कहा। बैठक में सभी जिलों डीएम-एसएसपी मौजूद रहे। बैठक का संचालन अपर आयुक्त चैत्रा वी. ने किया।
मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह ने कहा कि अवैध शराब की बिक्री एवं कच्ची शराब पर रोकथाम के लिए सामान्य स्रोतों के अतिरिक्त स्थानीय लेखपाल, ग्राम चौकीदार, ग्राम प्रधान, सेक्रेटरी एवं शिक्षा मित्र आदि से भी सूचनाएं प्राप्त कर कार्रवाई करें।बैठक के दौरान असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर गुंडा एक्ट की कार्रवाई पर जोर दिया गया। प्रत्येक थाना स्तर पर दूसरे एवं चौथे शनिवार को होने वाले थाना समाधान दिवस को प्रभावी एवं लोकप्रिय बनाए जाने की रणनीति पर विचार किया गया। निर्देशित किया कि विभिन्न भूमि संबंधी विवादों को चिन्हित कर लिया जाए और थाना समाधान दिवस के दौरान राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की टीम द्वारा उनका समाधन किया जाए।