चुनावी साल में बिहार में बढ़ी तकरार, RJD-JDU के बीच पोस्टर वार

By अंकित सिंह | Feb 12, 2020

दिल्ली में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं। इस चुनाव में सत्ताधारी अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से शानदार वापसी करते हुए 62 सीटें जीतकर तीसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। लेकिन इस चुनाव का सबसे बड़ा असर आने वाले दिनों में बिहार में दिखेगा क्योंकि इसी साल नवंबर में बिहार में विधानसभा के भी चुनाव होने हैं। इस बीच बिहार में सत्ताधारी जदयू और विपक्ष आरजेडी के बीच एक बार फिर से पटना के चौराहों पर पोस्टर वार दिखा है।

एक तरफ मुख्य विपक्षी दल आरजेडी ने नीतीश कुमार की फोटो वाली पोस्टर लगाकर लिखा है- लहू लुहान हुआ बिहार, शिकारी है सरकार। आरजेडी ने इस पोस्टर में भ्रष्टाचार, घोटाला, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था, विकास और शिक्षा को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है। इसके जवाब में जनता दल यू की भी तरफ से भी एक पोस्टर लगाया गया है। लालू की तस्वीर वाली इस पोस्टर ठग्स ऑफ बिहार लिखा है। इस पोस्टर में लालू यादव के शासनकाल में बिहार के जंगल राज को दर्शाया गया है। पोस्टर में सबसे नीचे लिखा है-जरा याद करो, वह कहानी पुरानी।

 

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा