चुनावी साल में बिहार में बढ़ी तकरार, RJD-JDU के बीच पोस्टर वार

By अंकित सिंह | Feb 12, 2020

दिल्ली में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं। इस चुनाव में सत्ताधारी अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से शानदार वापसी करते हुए 62 सीटें जीतकर तीसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। लेकिन इस चुनाव का सबसे बड़ा असर आने वाले दिनों में बिहार में दिखेगा क्योंकि इसी साल नवंबर में बिहार में विधानसभा के भी चुनाव होने हैं। इस बीच बिहार में सत्ताधारी जदयू और विपक्ष आरजेडी के बीच एक बार फिर से पटना के चौराहों पर पोस्टर वार दिखा है।

एक तरफ मुख्य विपक्षी दल आरजेडी ने नीतीश कुमार की फोटो वाली पोस्टर लगाकर लिखा है- लहू लुहान हुआ बिहार, शिकारी है सरकार। आरजेडी ने इस पोस्टर में भ्रष्टाचार, घोटाला, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था, विकास और शिक्षा को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है। इसके जवाब में जनता दल यू की भी तरफ से भी एक पोस्टर लगाया गया है। लालू की तस्वीर वाली इस पोस्टर ठग्स ऑफ बिहार लिखा है। इस पोस्टर में लालू यादव के शासनकाल में बिहार के जंगल राज को दर्शाया गया है। पोस्टर में सबसे नीचे लिखा है-जरा याद करो, वह कहानी पुरानी।

 

प्रमुख खबरें

स्कूली बच्चों को ले जा रही बस सोलापुर में पलटी, कुछ छात्रों को मामूली चोटें

दिल्ली हवाई अड्डे पर बांग्लादेशी नागरिक सोने की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार: सीमा शुल्क

प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुग्राम में मनोरंजन कंपनी की 120 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की

Narayan Kavach Benefits: नारायण कवच का पाठ करने से बढ़ता है सौभाग्य, जानिए किस दिन से करें शुरूआत