मानसिक स्वास्थ्य रोगियों को तरुण विजय द्वारा मिष्ठान्न वितरण
By प्रेस विज्ञप्ति | Dec 25, 2022
आज अटल जी के जन्मदिवस पर पूर्व सांसद वि दिव्यांगज़न में सेवा कार्य कर रहे श्री तरुण विजय ने डाक्टरों के साथ मिष्ठान्न वितरण किया सुर उनके साथ कुछ समय बिताया। श्री तरुण विजय ने कहा कि सबसे बड़ा सुशासन उन नागरिकों के साथ समय, संवेदना और सहायता के क्षण साँझा करना है। संवेदनहीन शासन करोड़ों रुपये खर्च करके भी नागरिकों का विश्वास अर्जित नहीं कर सकता। स्वास्थ्य संस्थान में अनेक रोगी ऐसे हैं जिनसे मिलने कभी उनके अपने स्वजन भी नहीं आते। हमारा कुछ समय उनको यदि अपनापन दे सके तो हमारा जीवन धन्य हो जाता है. यही शिव पूजा है।