इस दिग्गज खिलाड़ी ने दी युजवेंद्र चहल को ब्लॉक करने की धमकी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 26, 2020

नयी दिल्ली। वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने कहा कि भारतीय स्पिनर युजवेन्द्र चहल सोशल मीडिया पर ‘काफी परेशान’ करते है और वह उन्हें ब्लॉक करने जा रहे हैं। चहल सोशल मीडिया पर सबसे व्यस्त भारतीय क्रिकेटरों में से एक है। कोविड-19 महामारी के कारण देशभर में लागू लॉकडाउन के बीच वह सोशल मीडिया के विभिन्न मंचों पर पहले से कही अधिक समय बिता रहे हैं। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाले गेल ने इंस्टाग्राम पर आयोजित एक सत्र में कहा, ‘‘ मैं गंभीरता से टिकटॉक से बोलूंगा कि आपकों ब्लॉक करें। आप सोशल मीडिया पर काफी गुस्सा दिलाते हैं।

इसे भी पढ़ें: जोफ्रा आर्चर का विश्व कप पदक खोया, जानें इसके पीछे की वजह

आपको सोशल मीडिया से दूरी बनाने की जरूरत है। हम चहल से थक चुके हैं। मैं तुम्हें अपने जीवन में फिर से नहीं देखना चाहता। मैं तुम्हें ब्लॉक करने वाला हूं।’’ कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दुनिया भर में क्रिकेट सहित दूसरी खेल गतिविधियों पर रोक लगी है। ऐसे में खिलाड़ी सोशल मीडिया के जरिये प्रशंसकों से जुड़ रहे है। इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स के साथ लाइव वीडियो सत्र के दौरान चहल को ‘गंवार’ करार दिया था। कोहली ने कहा था, ‘‘ आपने टिकटॉक वीडियो देखा है? आपको युजवेन्द्र चहल का टिकटॉक वीडियो देखना चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ आपको विश्वास नहीं होगा यह आदमी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहा है और 29 साल का है। आप उसके वीडियो देखेंगे तो लगेगा पूरी तरह से गंवार है।

प्रमुख खबरें

PM Modi Visits Varanasi | पीएम मोदी ने सांसद के तौर पर 50वीं बार वाराणसी का दौरा किया, कहा काशी से मिले प्यार का मैं ऋणी हूं

KL Rahul RCB Vs DC IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मिडिल ऑर्डर नहीं कर सका धमाल, KL Rahul ने स्टेडियम में दिखाया वनमैन शो

Tahawwur Rana extradition: हमले से पहले कहां-कहां हुई रेकी, तहव्वुर राणा बताएगा ISI का पूरा प्लान, पहली पूछताछ पर बड़ी अपडेट

बिहार के कई जिलों में वज्रपात, ओलावृष्टि की चपेट में आने से 25 लोगों की मौत