RBI की रिपोर्ट साझा कर बोले राहुल गांधी, सरकार को अब ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं, गरीब को दें पैसा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 26, 2020

नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की एक ताजा रिपोर्ट का हवाला देते हुए बुधवार को सरकार पर निशाना साधा और कहा कि ध्यान भटकाने से नहीं, बल्कि खर्च बढ़ाने और गरीबों के हाथों में पैसे देने से अर्थव्यवस्था पटरी पर आएगी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘जिस बारे में मैं महीनों से आगाह कर रहा था उसकी पुष्टि आरबीआई ने की है। सरकार को अब ज्यादा खर्च करने की जरूरत है, कर्ज देने की जरूरत नहीं है। गरीब को पैसा दीजिए, उद्योगपतियों के कर में कटौती नहीं। खपत से अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाइए।’’ 

इसे भी पढ़ें: बीजेपी नेता साक्षी महाराज बोले, सोनिया गांधी और राहल गांधी कांग्रेस पार्टी को ‘‘खत्म करने के लिए काफी 

कांग्रेस नेता ने कहा कि मीडिया के जरिए भटकाने से गरीबों की मदद नहीं होगी और न ही आर्थिक त्रासदी गायब होगी। आरबीआई ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि अर्थव्यवस्था में मांग को पटरी पर आने में लंबा समय लगेगा और इसका कोविड-19 के पहले के स्तर पर पहुंचना सरकारी खपत पर निर्भर करेगा। उसके मुताबिक, भारत को सतत वृद्धि की राह पर लौटने के लिए तेजी से और व्यापक सुधारों की जरूरत है। केंद्रीय बैंक ने कहा कि साल के दौरान अबतक सकल मांग के आकलन से पता चलता है कि खपत पर असर काफी गंभीर है और इसके पटरी पर तथा कोविड-19 के पूर्व स्तर पर आने में लंबा समय लगेगा।

प्रमुख खबरें

मौजूदा फॉर्म के आधार पर विश्व चैम्पियनशिप में डिंग के खिलाफ गुकेश जीत के दावेदार : Carlsen

Bigg Boss 18: सलमान खान के शो में नई वाइल्ड कार्ड एंट्री, Dolly Chaiwala को मिलेगा चांस? यहां जानें सच

संजू सैमसन के पिता ने लगाए धोनी, रोहित, विराट और द्रविड़ पर आरोप, पूर्व दिग्गज ने दिया ये जवाब

Cristiano Ronaldo के दो गोल से पुर्तगाल की बड़ी जीत, रोमानिया और कोसोवो का मैच रद्द