Morning Intimacy । रिश्ते में दिन ब दिन बढ़ती जा रही है दूरियां? मॉर्निंग इंटिमेसी से बढ़ेगा प्यार

By एकता | Dec 07, 2022

आजकल लोगों की जिंदगी इतनी भागदौड़ भरी हो गयी है कि वह ऑफिस के काम के बीच ही उलझ कर रह जाते हैं। पैसे कमाने की जरूरतों को पूरा करते-करते लोग अपनी और अपने पार्टनर की जरूरतों का ख्याल रखना भूल जाते हैं। मौजूदा समय में लोगों की अपने पार्टनर से समय नहीं देने की शिकायत ज्यादा बढ़ गयी है। इसके अलावा कपल एक-दूसरे की शारीरिक जरूरतों को भी पूरा नहीं कर पा रहे हैं। लोगों के बीच बढ़ती दूरियों की वजह से समय के साथ रिश्तों की डौर कमजोर होने लगती है। रिश्ते में सेक्स की कमी बची हुई कसर पूरी कर देता है। ऐसे में सवाल उठता है कि भागदौड़ भरी जिंदगी में पार्टनर और अपनी जरूरतों का ख्याल कैसे रखा जाए।


दिनभर ऑफिस में रहने के बाद रात को घर जाकर पार्टनर को समय दे पाना थोड़ा मुश्किल है। कई बार लोग इतने थक जाते हैं कि पार्टनर के साथ दिनभर की बातें करना मुश्किल हो जाता है, ऐसे में उनके साथ रोमांटिक पल बिताने की शायद ही कोई सोचता होगा। आमतौर पर लोग थकान का बहाना बनाकर पार्टनर को सेक्स के लिए मना कर देते हैं और कई बार चाहते हुए भी शरीर साथ नहीं देता। बार-बार सेक्स के लिए पार्टनर को मना करना रिश्ते के लिए अच्छा नहीं है। ऐसे में क्या करना चाहिए? अगर आप पार्टनर को रात के समय टाइम नहीं दे पा रहे हैं तो अपने मॉर्निंग हैबिट में बदलाव करें। इससे आपके रिश्ते में फिर से प्यार भर जायेगा।

 

इसे भी पढ़ें: Physical Relationship Advice: रिश्ते के लिए अच्छी नहीं संभोग से दूरी, शरीर को हो सकते हैं ये नुकसान


रिश्तों में फिर से प्यार जगाने का राज मॉर्निंग सेक्स में छुपा है। जी हाँ, सही पढ़ा आपने। थकान की वजह से रात को सेक्स नहीं कर पा रहे हैं तो सुबह के समय पार्टनर के साथ रोमांटिक पल बिताएं। सुबह के समय लोग थके हुए नहीं होते हैं, ऐसे में थोड़ा सा समय खुद के और पार्टनर के लिए निकाला जा सकता है। सुबह की शुरुआत मॉर्निंग सेक्स से करना एक बेहतरीन ऑप्शन है। ये इंस्टेंट मूड बूस्टर का काम करता है, जिसे आप दिनभर महसूस कर सकते हैं। मॉर्निंग सेक्स माइंड को पाजिटिविटी से भरने का काम करता है, जो वर्क प्रेसर को झेलने में आपकी मदद करता है।

 

इसे भी पढ़ें: Arrange Marriage: शादी के लिए हाँ कहने से पहले पार्टनर से जरूर पूछ लें ये सवाल, नहीं तो बाद में पड़ सकता है पछताना


ऐसे करें पार्टनर को उत्तेजित

- मॉर्निंग सेक्स के लिए पार्टनर को उत्तेजित करने के लिए कम से कम कपड़े पहनें। बिस्तर में लेटे पार्टनर को स्किन टू स्किन टच देकर गर्माहट का एहसास कराएं। इससे उन्हें उत्तेजित होने में मदद मिलेगी और यह भी पता चलेगा कि आप उनके साथ इंटिमेट होना चाहते हैं।

- अगर सुबह के समय भी पार्टनर के पास समय नहीं है तो बिस्तर की बजाय बाथरूम में सेक्स ट्राई किया जा सकता है। पार्टनर के साथ शावर में सेक्स का आनंद लेना एक अच्छा ऑप्शन है। इससे आपकी बोरियत भी दूर होगी और आप सेक्स के मामले में भी कुछ नया ट्राई करेंगे।

प्रमुख खबरें

iPhone बनाने वाली कंपनियां कर रहीं सब्सिडी की मांग,सरकार ने किया था वादा

विधायक धीरेंद्र सिंह बोले, बार एसोसिएशन ज़ेवर की गरिमा को और आगे बढ़ाने का होना चाहिए प्रयास

India-Maldives relations: वापस पटरी पर लौटे संबंध, रक्षा के क्षेत्र में मदद का भरोसा, समुद्री सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे दोनों देश

JPC सदस्यों को सूटकेस में सौंपी गई 18 हजार पन्नों की रिपोर्ट, प्रियंका गांधी ने पूछ लिया ये सवाल