By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 27, 2022
देहरादून। उत्तराखंड में टिहरी जिले की नरेंद्रनगर सीट से पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत बुधवार को अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए। उन्हें पार्टी में शामिल करने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि गोपाल के आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी।
रावत ने भाजपा में नरेंद्र नगर सीट से टिकट की दावेदारी की थी। लेकिन भाजपा के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को वहां से दोबारा टिकट दिए जाने के बाद से वह पार्टी से नाराज चल रहे थे।