जीआई टैग को लेकर MP और पंजाब की सरकार के बीच छिड़ा विवाद ? समझिए पूरा मामला

By अनुराग गुप्ता | Aug 07, 2020

भोपाल। बासमती चावल के जीआई टैग को लेकर पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार और मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार आमने सामने आ गई है। दोनों ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसके लिए पत्र लिखा है।

शिवराज सिंह चौहान ने अमरिंदर सिंह द्वारा प्रधानमंत्री को लिखे पत्र की आलोचना करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में पिछल 25 सालों से बासमती चावल का उत्पादन हो रहा है और इसका उल्लेख इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ राइस रिसर्च हैदराबाद की रिपोर्ट में भी है। इतना ही नहीं शिवराज सिंह ने तो अमरिंदर सिंह के इस कदम को राजनीति से भी प्रेरित बता दिया। 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कांग्रेसियों ने ली भाजपा की सदस्यता, माना जाता है कमलनाथ का गढ़ 

दरअसल, अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मध्य प्रदेश के बासमती चावल को जीआई टैग देने पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जीआई टैग से कृषि उत्पादों को उनकी भौगोलिक पहचान दी जाती है और भारत से हर साल 33 हजार करोड़ रुपए के बासमती चावल का निर्यात होता है। ऐसे में अगर जीआई टैग से छेड़छाड़ हुई तो भारतीय बासमती के बाजार को काफी नुकसान हो सकता है और इसका सीधा फायदा पाकिस्तान को मिल सकता है।

अमरिंदर की इस आपत्ति पर शिवराज सिंह ने ट्वीट करते हुए पूछा कि आखिर उनकी मध्य प्रदेश के किसान बंधुओं से क्या दुश्मनी है ? यह मध्य प्रदेश या पंजाब का मामला नहीं है। जीआई टैग मिलने से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बासमती चावल की कीमतों में स्थिरता आएगी और हमारा निर्यात बढ़ेगा। 

इसे भी पढ़ें: चुनाव आयोग से मध्य प्रदेश में श्रीलंका की तर्ज पर उपचुनाव कराने की मांग 

1908 से MP में हो रहा बासमती का उत्पादन

शिवराज सिंह चौहान ने कैप्टन अमरिंदर को जवाब देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के 13 जिलों में 1908 से बासमती चावल का उत्पादन हो रहा है और इसका उल्लेख इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ राइस रिसर्च हैदराबाद की रिपोर्ट में भी है। हैदराबाद की उत्पादन उन्मुख सर्वेक्षण रिपोर्ट में दर्ज है कि मध्य प्रदेश में पिछले 25 सालों से बासमती चावल का उत्पादन किया जा रहा है। साथ ही पंजाब और हरियाणा के बासमती निर्यातक मध्य प्रदेश से चावल खरीदते हैं।

क्या होता है जीआई टैग

जियोग्राफिकल इंडिकेशन (जीआई) टैग ऐसे उत्पादों के लिए जारी किया जाता है जो किसी क्षेत्र विशेष की खूबियों को दर्शाता है। अगर किसी दूसरे क्षेत्र में इसका उत्पादन होता तो उसे इसके नाम का इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं होती है। जैसे दार्जिलिंग चाय, सेलम फैब्रिक, मैसूर सिल्क इत्यादि। 

इसे भी पढ़ें: पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने किया गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का धन्यवाद 

साफ-साफ शब्दों में कहा जाए तो जीआई टैग किसी उत्पाद की गुणवत्ता और उसकी पहचान का सबूत होता है। देश में अभी तक करीब 361 प्रोडक्ट्स को जीआई टैग मिल चुका है।

प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir के पुंछ जिले में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 5 जवानों की मौत

हाजिर हों... असदुद्दीन ओवैसी को कोर्ट ने जारी किया नोटिस, सात जनवरी को पेश होने का आदेश, जानें मामला

An Unforgettable Love Story: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विशेष

आरक्षण के मुद्दे का समाधान करें, अदालत पर इसे छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण : Mehbooba Mufti