डिज्नी प्लस हॉटस्टार की इस वेब सीरीज में एक्टर्स ने दिए जबरदस्त लिपलॉक सीन्स, देखें वायरल वीडियो

By प्रिया मिश्रा | Jul 20, 2022

डिजनी प्लस हॉटस्टार की लेटेस्ट वेब सीरीज आशिकाना इन दिनों काफी सुर्खियों में है। इस वेब सीरीज का प्रोडक्शन और डायरेक्शन गुल खान ने किया है। आशिकाना वेब सीरीज में दर्शकों को थ्रिल और रोमांस का डबल डोज मिलेगा। वहीं, इस शो का एक रोमांटिक सीन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

 

इसे भी पढ़ें: एक्ट्रेस Aahana Kumra ने थाई हाई स्लिट स्कर्ट में फ्लॉन्ट की टोंड टाँगे, फैंस बोले - Too Hot To Handle


आशिकाना वेब सीरीज में लीड एक्टर जैन इबाद और एक्ट्रेस खुशी दुबे के बीच एक बेहद स्टीमिंग लिपलॉक सीन फिल्माया गया ही। इस सीन में जैन और खुशी एक दूसरे को बेहद पैशनेट तरीके से किस करते नजर आ रहा हैं। इस इंटिमेट सीन में दोनों एक दूसरे में पूरी तरह खोए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर दोनों का यह लव सीन जमकर वायरल हो रहा है। दर्शकों को जैन और खुशी की रोमांटिक केमिस्ट्री बहुत पसंद आ रही है।

 

इसे भी पढ़ें: ट्रोलर्स ने Gold Diggers की लिस्ट में शामिल किया Sushmita Sen का नाम, एक्ट्रेस बोलीं - इससे भी गहरी खुदाई करती हूँ


आपको बता दें कि गुल खान ने भी इस लिप लॉक सीन को अपनी इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'अल्फाज की बारी नहीं आई सनम इन लोगों ने पूरा किस्सा कह दिया। दिव्या निधि शर्मा आशिकाना।' सोशल मीडिया यूजर्स इस शो की खूब तारीफ कर रहे हैं। लोगों को जैन और खुशी की केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है। वहीं, यूजर्स गुल खान के डायरेक्शन की भी तारीफ कर रहे हैं। आप इस वेब सीरीज को डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

 

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इस साल खेल जगत में हुए कई विवाद, सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से ईशान हटना तो राहुल-गोयनका कंट्रोवर्सी

कांग्रेस को अपना इतिहास याद रखना जरूरी... JP Nadda का राहुल गांधी का वार

Russian President Vladimir Putin ने अजरबैजान के विमान दुर्घटना पर मांगी माफी, बोले- दुखद था हादसा

Haryana: सेना और CRPF के शहीद जवानों के परिवारों को सीएम सैनी ने दी बड़ी राहत, अनुग्रह राशि में की बढ़ोत्तरी