डिश टीवी को चौथी तिमाही में 118 करोड़ रुपये का मुनाफा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 29, 2018

नयी दिल्ली। डीटीएच कंपनी डिश टीवी को मार्च 2018 को समाप्त चौथी तिमाही में 118.21 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ। कंपनी ने बीएसई को सूचित किया है कि जनवरी मार्च 2017 में उसे 29.49 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। आलोचय तिमाही में कंपनी की कुल आय 1,545.11 करोड़ रुपये रही जो पूर्व साल की समान अवधि में 732.36 करोड़ रुपये थी। 

उलेखनीय है कि 22 मार्च 2018 को वीडियोकॉन डी 2 एच का डिश टीवी में विलय हो गया। इसलिए उसके वित्तीय निष्पादन की तुलना नहीं की जा सकती। समूचे वित्त वर्ष 2017-18 के लिए डिश टीवी को 84.90 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ। बीएसई में डिश टीवी का शेयर आज 1.93 प्रतिशत टूटकर 73.60 रुपये प्रति शेयर बंद हुआ। 

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी