शेन वार्न ने अश्विन की हरकत को बताया शर्मनाक और निंदनीय

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 26, 2019

जयपुर। आस्ट्रेलिया के महान स्पिनर और राजस्थान रायल्स के ब्रांड दूत शेन वार्न ने आईपीएल के मैच में जोस बटलर को मांकड़िंग करने वाले आर अश्विन की कड़ी निंदा करते हुए उनकी हरकत को शर्मनाक और खेलभावना के विपरीत करार दिया। बटलर आईपीएल के इतिहास में ‘मांकड़िग’ के शिकार होने वाले पहले बल्लेबाज बने। बटलर कल उस समय 43 गेंद में 69 रन बनाकर खेल रहे थे जब अश्विन ने उन्हें चेतावनी दिये बिना मांकड़िंग से आउट किया। उस समय रायल्स जीत की ओर बढती नजर आ रही थी लेकिन बटलर के आउट होने के बाद मैच का रूख बदल गया और टीम 14 रन से हार गई। वीनू मांकड़ के नाम पर इसे मांकड़िंग कहा जाता है क्योंकि उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 1947 में सबसे पहले इसका इस्तेमाल किया था। इसमें गेंदबाज अगर गेंद डालने से पहले दूसरे छोर पर खड़े बल्लेबाज के क्रीज से बाहर होने पर गिल्लियां बिखेर देता है तो उसे रन आउट माना जाता है। यह खेल के नियमों के दायरे में है लेकिन इसे खेलभावना के विपरीत माना जाता है। वार्न ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘बतौर कप्तान और बतौर इंसान अश्विन ने निराश किया। सभी कप्तान आईपीएल को खेलभावना से खेलने के करार पर हस्ताक्षर करते हैं । उस समय अश्विन गेंद डालने नहीं जा रहे थे तो वह डैड गेंद होती। अब बीसीसीआई को देखना है क्योंकि इससे आईपीएल की अच्छी छवि नहीं बन रही।’’ 

इसे भी पढ़ें: जोस बटलर आईपीएल ‘मांकड़िंग’ के पहले शिकार बने

उन्होंने लिखा, ‘‘अश्विन की हरकत शर्मनाक थी और मैं उम्मीद करता हूं कि बीसीसीआई इस तरह का बर्ताव बर्दाश्त नहीं करेगा।’’ उन्होंने लिखा, ‘‘टीम के कप्तान होने के नाते आपको मिसाल बनना चाहिये कि टीम कैसे खेले। इस तरह की शर्मनाक और गिरी हुई हरकत करने की क्या जरूरत थी। अब माफी मांगने का समय भी निकल चुका है। आप इस हरकत के लिये याद रखे जाओगे।’’ क्रिकेट के नियमों के संरक्षक मेरिलबोन क्रिकेट क्लब ने 2017 में दूसरे छोर पर खड़े बल्लेबाज को गेंदबाज द्वारा रन आउट करने के नियमों में काफी बदलाव किये। इसके तहत गेंद डालने से पहले गेंदबाज दूसरे छोर पर खड़े बल्लेबाज को रन आउट कर सकता है।  वार्न ने कहा, ‘‘पूर्व क्रिकेटर जो कह रहे हैं कि यह नियम के दायरे में था लेकिन उन्हें यह पसंद नहीं आया या वे ऐसा नहीं करते। तो मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि वे ऐसा क्यो नहीं करते क्योंकि यह शर्मनाक और निंदनीय होने के साथ खेलभावना के विपरीत भी है।’’ 

इसे भी पढ़ें: इस तरह के पल मैच बदल देते हैं, बल्लेबाज को एहतियात बरतनी चाहिये: अश्विन

वार्न ने भारत और रायल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली को भी टैग करते हुए पूछा कहा यदि कोहली को इंग्लैंड के बेन स्टोक्स ऐसे आउट करते तो क्या लोग उसका समर्थन करते।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बेन स्टोक्स यदि कोहली के साथ ऐसा करता तो मुझे अचरज नहीं होता। लेकिन मुझे लगा कि अश्विन अलग है। किंग्स इलेवन पंजाब ने आज रात कई प्रशंसक खो दिये। खासकर युवा लड़के लड़कियां। उम्मीद है कि बीसीसीआई कुछ करेगा।’’ इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकन वान ने लिखा, ‘‘मैं अश्विन की हरकत का समर्थन करने वाले क्रिकेट पंडितों और भारत के पूर्व खिलाड़ियों से पूछना चाहता हूं कि यदि कोहली बल्लेबाजी पर होता तो भी क्या आप इसका समर्थन करते।’’

 

प्रमुख खबरें

गोवा में बड़ा हादसा, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, एक की मौत, 20 लोगों को बचाया गया

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोमांचक मुकाबले की संभावना, क्या रोहित करेंगे ओपनिंग, जानें किसका पलड़ा भारी

Importance of Ramcharitmanas: जानिए रामचरितमानस को लाल कपड़े में रखने की परंपरा का क्या है कारण

Arjun Kapoor के मैं सिंगल हूं कमेंट पर Malaika Arora ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा?