By अंकित सिंह | Aug 03, 2021
विपक्षी एकता को धार देने के लिए आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में एक चाय पार्टी रखी है। चाय पार्टी में शामिल होने के लिए 17 पक्षी दलों को न्योता भेजा गया था। माना जा रहा है कि 14 से 15 दल इस पार्टी में शामिल हुए हैं। जबकि आम आदमी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी इससे दूरी बनाई है। राहुल की चाय पार्टी में विपक्षी नेता सरकार को घेरने के लिए रणनीति बना रहे हैं। विपक्षी नेताओं के साथ बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मेरे विचार से सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम एकजुट हुए हैं। यह आवाज (जनता की) जितनी एकजुट होगी, यह आवाज उतनी ही शक्तिशाली होगी, भाजपा-आरएसएस के लिए इसे दबाना उतना ही मुश्किल होगा।