By अंकित सिंह | Mar 19, 2024
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र "किसान न्याय, युवा न्याय, नारी न्याय, श्रमिक न्याय और हिसदारी न्याय" सहित पांच गारंटी पर केंद्रित होगा। 19 अप्रैल, 2024 से शुरू होने वाले चुनावों के लिए पार्टी के घोषणापत्र पर चर्चा के लिए कांग्रेस कार्य समिति की मंगलवार को बैठक हुई। कांग्रेस ने पार्टी महासचिव जयराम रमेश के हवाले से कहा, ''बैठक में इन गारंटियों के साथ-साथ आर्थिक नीति, विदेश नीति, संवैधानिक संरक्षण, पर्यावरण और राष्ट्रीय हित से जुड़े कई अन्य न्याय संबंधी एजेंडे पर भी चर्चा हुई।''
पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि सीडब्ल्यूसी ने घोषणापत्र को अंतिम मंजूरी देने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अधिकृत किया है। इसकी रिलीज की तारीख पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा। भारत जोड़ो न्याय यात्रा की गति को आगे बढ़ाते हुए, जिसके दौरान हमने 5 गारंटियों की घोषणा की, सीडब्ल्यूसी ने गारंटियों के इस संदेश को जमीनी स्तर तक प्रसारित करने की योजना तैयार की है। इस बैठक में सोनिया गांधी भी मौजूद रही। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा के पिछले 10 साल के अन्याय काल से देश को मुक्ति दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी तैयार है।
खड़गे ने अपने ट्वीट में लिखा कि 1926 से ही, कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र को "विश्वास और प्रतिबद्धता का दस्तावेज़" माना जाता रहा है। देश शिद्दत से बदलाव की मांग कर रहा है। वर्तमान में मोदी सरकार जिन गारंटियों का ढिंढोरा पीट रही है उनका हश्र भी 2004 के भाजपा के "इंडिया शाइनिंग" नारे जैसा ही होगा। यह सुनिश्चित करना हम सभी की जिम्मेदारी है कि हमारे घोषणापत्र को विभिन्न राज्यों में व्यापक प्रचार मिले और हमारी प्रतिबद्धता देश भर के हर घर और बड़े पैमाने पर लोगों तक पहुंचे।
कांग्रेस ने एक्स पोस्ट में लिखा कि 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दौरान हमने न्याय के 5 स्तंभों की बात की है, जिनकी स्थापना हमारे देश को मजबूती देगी। युवा न्याय, नारी न्याय, किसान न्याय, श्रमिक न्याय और हिस्सेदारी न्याय। पार्टी ने लिखा कि इन 5 न्याय स्तंभों के तहत कांग्रेस पार्टी ने कुल 25 गारंटियां दी हैं, जो देश को 'BJP के अन्याय काल' से मुक्ति दिलाएंगी। आने वाले चुनावों में जनता मोदी सरकार की घोषणाओं को नकार देगी, क्योंकि देश अब बदलाव चाहता है। हमें एकजुट होकर अपने घोषणापत्र को देश के हर घर तक पहुंचाना है और जनता को न्याय दिलाना है।