By रितिका कमठान | Nov 20, 2023
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए फाइनल मैच में जीत हासिल करने के बाद कंगारुओं की टीम की लगातार चर्चा हो रही है। एक तरफ पूरे भारत में क्रिकेट फैंस दुख में डूबे हुए है वहीं फैंस भारतीय टीम के साथ खड़े रहकर उनका हौंसला भी बुलंद कर रहे है। इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के उस बयान की भी चर्चा हो रही है जिसमें उन्होंने कहा था कि एक लाख से अधिक भारतीय फैंस को स्टेडियम में वो चुप कराकर ही दम लेंगे। पैट कमिंस ने जो कहा वो कर भी दिखाया है। हार के बाद भारतीय दर्शकों का शोर थम गया था।
खेल भावना को ऊपर रखते हुए भारतीय क्रिकेट फैंस को मैच की कड़वी यादों को भूलना होगा। ऐसा ही कुछ आस्ट्रेलिया से कल भी सीखने की जरूरत थी और आज भी सीखने की जरूरत है। जहां भारत में फैंस एक मैच की हार से उबर नहीं पा रहे हैं और निराशा के माहौल में डूबे हुए हैं। भारत में सोशल मीडिया से लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में भारत की हार को लेकर तरह तरह के विश्लेषण किए जा रहे है। टीम, खिलाड़ियों, पिच से लेकर अलग अलग पहलुओं की आलोचना की जा रही है।
वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की जीत को ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में सुबह तवज्जो दी मगर अब वहां इस संबंध में खबरें नहीं दिख रही है। ऑस्ट्रेलिया मीडिया संस्थानों को खंगालने पर दिखता है कि उनकी समाचार वेबसाइटों पर वर्ल्ड कप जीतने से संबंधित खबरें शीर्ष पर नहीं दी गई है। इससे साफ है कि जीत के बाद टीम और देश आगे बढ़ गया है।