दिनाकरन मामला: दिल्ली पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 29, 2017

चेन्नई। दिल्ली पुलिस ने निर्वाचन आयोग रिश्वत मामले में धन का लेन-देन (मनी ट्रेल) किए जाने के संदिग्ध कई लोगों से पूछताछ की है। इस मामले में अन्नाद्रमुक (अम्मा) के नेता टीटीवी दिनाकरन को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों ने कहा कि दिनाकरन को दिल्ली से लाने और उनके घर की तलाशी लेने के बाद, अपराध शाखा के कर्मियों ने कई अन्य लोगों से भी पूछताछ की है। समझा जाता है कि इन लोगों को धन के इस लेन-देन की जानकारी थी।

 

दिनाकरन को चुनाव आयोग के एक अज्ञात अधिकारी को रिश्वत देने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह कोशिश अविभाजित अन्नाद्रमुक के ‘दो पत्ती’ चुनाव चिन्ह को अपने गुट के लिए हासिल करने के लिए की गई थी। पुलिस ने पहले सुकेश चंद्रशेखर को गिरफ्तार किया था जिसने दो पत्ती चिन्ह को अन्नाद्रमुक (अम्मा) गुट के पास ही रहने देने में मदद करने के लिए कथित तौर पर 50 करोड़ रूपये की रिश्वत का समझौता कराया था। पुलिस ने उसके पास से 1.3 करोड़ रूपये जब्त किए थे। दिल्ली की एक अदालत ने दिनाकरन को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था जिसके बाद उन्हें यहां लाया गया। उन्होंने कहा कि कुछ संदिग्धों से पूछताछ करने के बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें बेसंत नगर स्थित केंद्र सरकार के कार्यालय परिसर, ‘राजाजी भवन’ में पेश होने को कहा है।

 

इसके अलावा, पुलिस की टीम यहां के अदंबक्कम और कोलापक्कम इलाकों में भी गई थी और कुछ लोगों से पूछताछ की थी, लेकिन उनकी पहचान उजागर नहीं की गई है। सूत्रों ने कहा कि चेन्नई-दिल्ली के बीच हुए धन के इस लेन-देन (मनी ट्रेल), दिनाकरन से इसके कथित संबंध और फैसल तथा नरेश सहित हवाला कारोबारियों के जरिए नकद पहुंचाने के रास्ते का सिलसिलेवार ब्योरा तैयार करने के लिए सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं। फैसल और नरेश को गिरफ्तार किया जा चुका है। नरेश शुक्रवार को गिरफ्तार हुआ। सूत्रों ने कहा कि नरेश की गिरफ्तारी के साथ ही अब सिर्फ उसे सिलसिलेवार ढंग से रखना बाकी रह गया है और दिल्ली पुलिस राष्ट्रीय राजधानी में दिनाकरन को अदालत में पेश करने से पहले जांच को खत्म करने की कोशिश कर रही है। उन्हें पांच दिन की पुलिस हिरासत खत्म होने पर अदालत में पेश किया जाना है। पुलिस ने कहा कि दिनाकरन को राजाजी भवन में केंद्र सरकार के गेस्ट हाउस में रखा गया है और मामले में घटनाक्रम को उनके सामने रखा जा रहा है। दिल्ली पुलिस के दल ने मामले की प्रगति पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। राजाजी भवन के आसपास सुरक्षा घेरा मजबूत कर दिया गया है और एक सहायक पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों का पूरा दल इस गेस्ट हाउस के प्रवेश द्वार की चौकस निगरानी कर रहा है। पत्रकारों को भी भीतर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।

 

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी