Delhi-NCR में सांस लेना हुआ मुश्किल! पटाखे और पराली जलने ये बढ़ा वायु प्रदूषण, अब कैसे राहत दिलवाएगी सरकार?

By रेनू तिवारी | Oct 29, 2022

दिल्ली में हवा की गुणवत्ता शनिवार सुबह 'बहुत खराब श्रेणी' में समग्र एक्यूआई 309 के साथ गिर गई। एनसीआर क्षेत्र में हवा की गुणवत्ता भी बेहद खराब श्रेणी में रही। नोएडा में AQI- 392 देखा गया। हवा की गुणवत्ता लगातार 5 वें दिन 'बहुत खराब' श्रेणी में रही। दिल्ली एनसीआर में AQI 301 के ऊपर रही। यह बेहद खराब स्थिति मानी जाती हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: आतंकी समूहों द्वारा दुष्प्रचार के लिए नयी तकनीकों का दुरुपयोग बड़ी चुनौती, निपटने के लिए वैश्विक प्रयास की जरूरत: गुतारेस

 

 वायु प्रदूषण ने सांस लेना किया दूभर

दिल्ली की लगातार खराब वायु गुणवत्ता को लेकर जब आम लोगों को होने वाली परेशानियों के बारे में पूछा गया तब  एक गाड़ी चलाने वाले सुखदेव ने कहा, "घर से बाहर निकलना एक आवश्यकता है। सांस लेना कभी-कभी मुश्किल हो जाता है, आप आंखों में भी हवा में बदलाव महसूस कर सकते हैं।" तापमान और हवा की गति में गिरावट और लोगों द्वारा पटाखे फोड़ने और खेतों में पराली जलाने की संख्या में वृद्धि के कारण 23 अक्टूबर की रात को प्रदूषण का स्तर चरम पर था।

क्या है ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP)

19 अक्टूबर को वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) की उप-समिति ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के चरण II को लागू किया था - गंभीरता के अनुसार दिल्ली और इसके आसपास के वायु प्रदूषण विरोधी उपायों का एक सेट। राजधानी की स्थिति के बारे में कुछ नियम लागू करता है।

 

इसे भी पढ़ें: अनुराग ठाकुर बोले- केजरीवाल अराजकता के प्रतीक, भ्रष्टाचार छुपाने के लिए नया तरीका अपना रहे


GRAP के चरण II में होटल, रेस्तरां और खुले भोजनालयों में कोयले और जलाऊ लकड़ी के उपयोग पर प्रतिबंध लगाना शामिल है। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर डीजल जनरेटर के उपयोग पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।


दिल्ली में वायु गुणवत्ता के आधार पर GRAP को चार चरणों में वर्गीकृत किया गया है।

'खराब' वायु गुणवत्ता (AQI 201-300) के मामले में चरण I, 'बहुत खराब' वायु गुणवत्ता के लिए चरण II (AQI 301-400), 'गंभीर' वायु गुणवत्ता के लिए चरण III (AQI 401-450), और चरण IV 'गंभीर प्लस' वायु गुणवत्ता (AQI>450) के लिए।


यदि स्थिति 'गंभीर' (चरण III) हो जाती है, तो अधिकारी आवश्यक परियोजनाओं जैसे रेलवे, महानगरों, हवाई अड्डों, आईएसबीटी और राष्ट्रीय सुरक्षा/रक्षा-संबंधित राष्ट्रीय परियोजनाओं को छोड़कर, एनसीआर में निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर प्रतिबंध लागू करेंगे।


प्रमुख खबरें

भाजपा सीटी रवि के साथ दुर्व्यवहार का दावा कर जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही : Shivkumar

Weekly Love Horoscope 23 to 29 December 2024 : सोच-समझकर लें फैसला! अहंकार से बचें, प्रेमी जोड़ों के लिए कैसा रहेगा आने वाला सप्ताह?

पुलिस की अनुमति न मिलने के बावजूद अल्लू अर्जुन ‘पुष्पा-2’ की स्क्रीनिंग में शामिल हुए: Revanth Reddy

मिजोरम के 118 गांव वर्षभर आवाजाही लायक सड़कों से नहीं जुड़े: राज्यपाल