ट्रेवलिंग का बनाया है प्लॉन तो इन बैग्स का करें चयन

By मिताली जैन | Jan 27, 2023

ट्रेवलिंग करना हम सभी को अच्छा लगता है। लेकिन ट्रेवलिंग के लिए सबसे जरूरी होता है एक सही बैग का चयन करना। एक ऐसा बैग जो ना केवल आपके सामान को कैरी करने में आपकी मदद करे, बल्कि उसके साथ ट्रेवलिंग करना आपके लिए आसान हो। चूंकि, आजकल मार्केट में कई तरह के ट्रेवलिंग बैग मिलते हैं तो ऐसे में किसका चयन किया जाए, इसके बारे में तय करना पाना काफी मुश्किल हो जाता है। हालांकि, आपके लिए कौन सा बैग सबसे अच्छा रहेगा, इसके लिए पहले आपको सभी बैग की खासियत व खामियों के बारे में पता होना चाहिए। इतना ही नहीं, आप कहां जा रहे हैं, इस पर ध्यान देना भी उतना ही अहम् है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको अलग-अलग तरह के ट्रेवलिंग बैग्स के बारे में बता रहे हैं-


बैकपैक

बैकपैक की गिनती एक बेहतरीन ट्रेवलिंग बैग में गिना जाता है। वे काफी ड्यूरेबल होते हैं और ले जाने में आसान होते हैं। इन्हें आप अपने कंधों पर आसानी से कैरी कर सकते हैं। लेकिन अगर आपका बैग बहुत भारी है तो ऐसे में इन्हें अपने कंधों पर उठाना कठिन हो सकता है। इसलिए यह जरूरी है कि आपके बैकपैक की कंधे की पट्टियां गद्देदार हो। इससे आपके कंधों पर अतिरिक्त दबाव नहीं पड़ता है।

इसे भी पढ़ें: Food Joints: दिल्ली एनसीआर की इन जगहों पर मिलता है रात भर खाना,कम दामों में ले सकते हैं जायकेदार पराठों का स्वाद

व्हील्ड बैकपैक

व्हील्ड बैकपैक एक ऐसा बैकपैक है, जिसमें व्हील होते हैं। व्हील्ड बैकपैक तब बेहद अच्छा काम करता है, जब आप लंबे समय तक चलते हैं। ऐसे में आपको लंबे समय तक बैग को कंधे पर उठाना नहीं पड़ता। इसलिए, हैवी सामान के लिए इस बैकपैक का इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आप ऐसी किसी जगह पर जा रहे हैं, जहां पर व्हील को आसानी से मूव किया जा सकता है तो आप इस बैकपैक का चयन करें। 

  

डफेल बैग 

डफेल बैग ट्यूबलर शेप्ड बैग होते हैं, जिनमें पोर्टेबिलिटी के लिए मजबूत ज़िपर और स्ट्रैप होते हैं। इनमें लार्ज मिडिल कंपार्टमेंट होते हैं और इसलिए ट्रेवल बैग्स के लिए अच्छा माना जाता है। अधिकांश डफेल बैग की ऊंचाई 30 से 36 इंच के बीच होती है। कुछ डफ़ेल बैग में अलग-अलग कपार्टमेंट्स होते हैं। साथ ही, कुछ जेबें भी होती हैं, जिसके कारण उसमें अतिरिक्त सामान को फिट किया जा सकता है।


ट्रेवल टोट बैग

ट्रेवल टोट आपके एसेंशियल के लिए काफी अच्छा होता है। ट्रेवल टोट बैग अक्सर ओवर-साइज्ड होते हैं और इसलिए इसमें आप वॉलेट से लेकर सनस्क्रीन और स्नैक्स आदि रख सकते हैं। हालांकि, इनके साथ एक समस्या यह है कि इसमें इंटरनल आर्गेनाइजेशन की कमी होती है। शॉर्ट ट्रिप्स से लेकर डे ट्रिप के लिए ट्रेवल टोट बैग सबसे अच्छे माने जाते हैं।


- मिताली जैन

प्रमुख खबरें

बाहर भंडारा लगा दो, भिड़ लग जाएगी... केजरीवाल के आरोपों पर संदीप दीक्षित का पलटवार

IND vs AUS: मैं पिछले 12 साल से... सैम कोंस्टास को लेकर जसप्रीत बुमराह ने दिया बड़ा बयान- Video

Weekly Love Horoscope 30 December to 5 January 2025 | 4 राशियों के रिश्ते में बढ़ेगा प्यार! सोच-समझकर निर्णय लें, प्रेमी जोड़ों के लिए आने वाला सप्ताह कैसा रहेगा?

China ने किया खेल, देखती रह गई दुनिया, भारत देगा अब करारा जवाब