ओटावा। क्यूबा और अमेरिका के संबंधों में सुधार के समझौते में बदलाव करने संबंधी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन त्रुदू ने कहा कि वह क्यूबा के मामले में ट्रंप के विचारों से इत्तेफाक नहीं रखते। त्रुदू ने यहां यात्रा पर आए बेल्जियम के अपने समकक्ष चार्ल्स मिशेल के साथ कल एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'हमारे अमेरिका के साथ रचनात्मक संबंध हैं और हम उसका अत्यंत सम्मान करते हैं लेकिन क्यूबा के मामले में हमेशा से कुछ हद तक मतभेद रहा है।' ट्रंप ने मियामी में क्यूबा और अमेरिका के बीच छह दशकों तक संबंधों में तनाव को समाप्त कर बेहतर संबंध स्थापित करने की अपने पूर्ववर्ती राष्ट्रपति बराक ओबामा की नीति को बदलने की घोषणा की थी। ट्रंप की इस घोषणा के कुछ ही समय बाद त्रुदू ने यह बयान दिया।
दोनों अमेरिकी महाद्वीपों में कनाडा एवं मेक्सिको ही दो ऐसे देश हैं जिन्होंने फुलजेन्सियो बतिस्ता की सरकार के खिलाफ फिदेल कास्त्रो के नेतृत्व में 1950 के दशक के सशस्त्र विद्रोह के बाद क्यूबा के साथ राजनयिक संबंध बरकरार रखे हैं। त्रुदू के पिता एवं पूर्व प्रधानमंत्री पियरे त्रुदू नाटो देश के पहले ऐसे नेता थे जिन्होंने अमेरिका की इच्छा के विरध शीत युद्ध के बीच जनवरी 1976 में क्यूबा की यात्रा की थी। कास्त्रो के पिछले साल निधन के बाद त्रुदू ने साम्यवादी नेता की प्रशंसा की थी और कास्त्रो को 'महान क्रांतिकारी एवं वक्ता' बताते हुए पारिवारिक मित्र बताया था। इसे लेकर अमेरिकी रूढिवादियों ने त्रुदू की निंदा की थी। प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को कहा, 'मेरा मानना है कि खासकर क्यूबा के संबंध में हमारी विदेश नीति की स्वतंत्रता को लेकर कनाडा को गर्व रहा है।' उन्होंने कहा कि कनाडा पर्यटन एवं निवेश के मामले में क्यूबा का समर्थन करना जारी रखेगा।