दीदी घर आयी हैं और लापता सांसद पहुंचे केरल: स्मृति ईरानी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 04, 2019

अमेठी। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के केरल के वायनाड से पर्चा भरने पर गुरुवार को तंज कसा कि दीदी घर आयी हैं और लापता सांसद केरल पहुंच गये हैं। स्मृति ने यहां सलोन की एक जनसभा में कहा,  ये संयोग है, प्रभु का संकेत है कि दीदी घर आयी हैं और लापता सांसद केरल पहुंच गये हैं। उन्होंने कहा,  ये संयोग है कि बहन आशीर्वाद लेने आयी है और राहुल गांधी उस आशीर्वाद को त्याग गये हैं ... ये संयोग है कि एक तरफ भाजपा के कार्यकर्ता समर्पित भाव से कार्य कर रहे हैं ... कि भारत राष्ट्र सक्षम हो, सशक्त और सुदृढ हो ... इसके लिए हम सबको सहयोग देना है। स्मृति ने कहा कि दूसरी ओर लापता सांसद इस धरती से परे जाकर पर्चा भरते हैं और उन लोगों के आशीर्वाद से, जो हिन्दुस्तान का बंटवारा करने की कोशिश करते हैं। तपती दोपहरी में स्मृति ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज यहां का तापमान काफी बढ़ा हुआ है लेकिन अमेठी में तो तापमान तभी बढ़ गया था जब 2017 के विधानसभा चुनाव में इस लोकसभा क्षेत्र में चार विधानसभा सीटें भाजपा ने जीतीं और पांचवी विधानसभा सीट पर भी कांग्रेस की दाल गली नहीं थी। 

उन्होंने कहा, ‘‘वे लोग जो 15 साल से परिवार का नाम ले-लेकर, दुहाई दे- दे कर, संबंध का तमाशा करते करते सत्ता की गली में जाकर सिंहासन पर विराजमान रहे। जिन्होंने 15 साल तक पीढ़ी दर पीढ़ी अमेठी के परिवारों को विकास से वंचित रखा ... आज उनको समझ आया है कि छह मई को अमेठी का नागरिक कमल का बटन दबाएगा और ना सिर्फ स्मृति ईरानी बल्कि विकास को जिताएगा।’’ अमेठी लोकसभा सीट से दोबारा चुनाव लड़ रहीं स्मृति ने कहा,‘‘ खाद के लिए अमेठी के किसान को या तो रायबरेली जाना पडता था या सुल्तानपुर और लखनऊ जाना पडता था। अमेठी के किसानों की अपील मैंने सरकारी विभाग तक पहुंचायी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आदेश पर एक सप्ताह में अमेठी के किसान के लिए विशेष तौर पर गौरीगंज में खाद का रैक उतरा।’’ उन्होंने कहा कि आज लापता सांसद पर्चा दाखिल करने केरल गये हैं । उनसे कहना चाहती हूं कि आप 15 साल में खाद की रैक नहीं उतार पाये। अब जाकर केरल की जनता को छलते हो। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी में सामर्थ्य था लेकिन जान बूझकर अमेठी के गरीब किसान परिवारों को विकास से दूर रखा गया ताकि अमेठी का किसान जीवन भर उनके सामने हाथ फैलाकर गिडगिडाता रह। उन्होंने कहा कि वे दिन अब लद गये जब गौरीगंज में अमेठी में यूरिया के लिए लाइन लगती थी और लाठीचार्ज होता था। अब मोदी सरकार के समय नीम कोटेड यूरिया उपलब्ध है। अब यूरिया के लिए लाठीचार्ज नहीं होता। 

इसे भी पढ़ें: यदि सत्ता में वापस आते हैं तो राजकोषीय सूझबूझ जारी रखेगे, कर घटाएंगे: जेटली

स्मृति ने कहा कि वह सलोन की धरती से लापता सांसद से पूछना चाहती हैं कि जब लाठीचार्ज होता था तब किसान की चोट पर मरहम लगाने के लिए क्या राहुल को वक्त मिलता था। उन्होंने कहा कि आज अमेठी का बच्चा बच्चा गवाह है कि विकास के इंतजार में पीढ़ी दर पीढ़ी बीत गयी। गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र में बसपा प्रत्याशी रहे और आज ही भाजपा में शामिल हुए विजय किशोर तिवारी का स्वागत करते हुए स्मृति ने बताया कि उन्होंने जब तिवारी से कहा कि आपने यह निर्णय क्यों लिया तो उन्होंने कहा कि जिस वक्त कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में कह दिया कि जो भारत के दो टुकडे करने की बात करेगा, कांग्रेस उसकी मदद करेगी, उसी दिन तय किया कि राष्ट्रविरोधी ताकतों को हराने के लिए अमेठी के लोगों का एक होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि ये परशुराम की तपोभूमि है जिन्होंने विश्व में धर्म के संरक्षण के लिए कार्य किया। भगवान राम का वनवास भी 14 साल का था। अमेठी का वनवास 15 साल से चल रहा है। अमेठी की जनता को 23 मई को विकास की दीवाली मनानी है। अमेठी के निवासियों को वनवास समाप्त करना है और विकास की गंगा घर घर ले जानी है।

प्रमुख खबरें

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोमांचक मुकाबले की संभावना, क्या रोहित करेंगे ओपनिंग, जानें किसका पलड़ा भारी

Importance of Ramcharitmanas: जानिए रामचरितमानस को लाल कपड़े में रखने की परंपरा का क्या है कारण

Arjun Kapoor के मैं सिंगल हूं कमेंट पर Malaika Arora ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा?

बढ़ेंगी Pulsar N160 और Apache RTR 160 की मुश्किलें, Honda ने लॉन्च कर दी अपनी शानदार बाइक