BCCI लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार के लिये डायना इडुल्जी के नाम की सिफारिश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 28, 2018

नयी दिल्ली। बीसीसीआई के तीन सदस्यीय पैनल ने पूर्व भारतीय महिला कप्तान और सीओए की मौजूदा सदस्य डायना इडुल्जी के नाम की सिफारिश प्रतिष्ठित सीके नायुडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार के लिये की। डायना के साथ भारत के पूर्व कप्तान दिवंगत पंकज रॉय को भी मरणोपरांत पुरस्कार दिया जायेगा। डायना ने 17 साल के करियर में 20 टेस्ट और 34 वनडे खेले, जिसमें उन्होंने क्रमश: 63 और 46 विकेट चटकाये हैं। वह उस समय खेलती थी जब महिलाओं के क्रिकेट का काम भारतीय महिला क्रिकेट संघ संभालती थी। संघ के पास अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिये इंतजाम करने के लिये धन भी नहीं होता था। वरिष्ठ पत्रकार एन राम, कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना और कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी के तीन सदस्यीय पैनल ने उनके नाम की सिफारिश की। डायना इस समय उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) का हिस्सा हैं जो भारतीय क्रिकेट का काम देख रही है। जब सीओए प्रमुख विनोद राय से पूछा गया कि क्या यह हितों के टकराव का मामला नहीं है तो उन्होंने कहा, ‘‘समिति के अध्यक्ष एन राम हैं। मुझे सिफारिशों का पता भी नहीं है। ये नाम हमारे पास नहीं आये।’’ जब कार्यकारी सचिव से संपर्क किया गया तो उन्होंने नाम का खुलासा करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पैनल ने जिन नामों की सिफारिश की है, मैं उनका खुलासा नहीं करूंगा।’’

 

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन अगर आप हितों के टकराव पर मेरे विचार जानना चाहते हो तो मैं आपको वही बता सकता हूं जो मैं सोचता हूं। अगर समिति के फैसले में बाहर से कोई दबाव नहीं है तो मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई हितों का टकराव है।’’ पंकज रॉय के बेटे प्रणब खुद एक पूर्व टेस्ट खिलाड़ी हैं, वह इस खबर को सुनकर काफी खुश थे। उन्होंने कहा, ‘‘अगर मेरे पिता जीवित होते तो वे इस खबर को सुनकर काफी भावुक हो जाते। हमें हमेशा लगता है कि मेरे पिता को यह काफी देर से मिला। लेकिन देर आये दुरूस्त आये। मेरी मां इस खबर को सुनकर काफी खुश होंगी।’’ रॉय ने 43 टेस्ट में पांच शतकों से 2442 रन बनाये। उन्होंने 1956 में चेन्नई (मद्रास) में न्यूजीलैंड के खिलाफ वीनू माकंड के साथ पहले विकेट के लिये 413 रन की विश्व रिकार्ड साझेदारी निभायी थी। यह रिकार्ड 52 वर्षों तक कायम रहा।

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी