डायल 112 परिवार के लिए बनी वरदान: घर से लापता तीन बच्चों को परिजनों तक सकुशल पहुंचाया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 04, 2022

चंडीगढ़ ।  मुसीबत के समय लोगों की सहायता को तत्पर रहने वाली हरियाणा पुलिस की डायल-112 सेवा भट्टू कलां, जिला फतेहाबाद के एक परिवार के लिए वरदान साबित हुई है। ईआरवी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों ने तुरंत एक्शन लेते हुए लापता तीन मासूमों को उनके परिजनों तक सकुशल पहुंचाकर परिवार की खुशियां लौटाई है।

बच्चों को सकुशल पाकर परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने इसके लिए पुलिस का आभार जताया।

 

भट्टू मंडी स्थित माचरा मंडी निवासी एक व्यक्ति के 2, 3 व 4 साल के तीन मासूम बच्चे खेलते-खेलते घर से दूर चले गए। परिजनों को बच्चों के घर से लापता होने की सूचना मिली तो उन्होंने तीनों बच्चों की तलाश शुरू की। तीनों बच्चे चलते-चलते भट्टू में कैंची चैक पर पहुंच गए। यहां किसी व्यक्ति ने बच्चों को अकेले देखा तो इस बारे डायल 112 पर सूचना दी। सूचना मिलते ही ईआरवी 214 पर तैनात पुलिसकर्मी तुरंत उस जगह पर पहुंचे।

 

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने जल शक्ति मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की

 

पुलिस ने तीनों बच्चों को पहले कुछ खाना खिलाया और पूछताछ की लेकिन बच्चे परिजनों बारे कुछ बताने में असमर्थ थे। इस पर पुलिस कर्मचारियों ने तीनों बच्चों को गाड़ी में बिठाया और आसपास पूछताछ करते हुए परिजनों की खोज की। बच्चों को ढूंढ रहे परिजनों को जब इस बारे सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंचे। परिजनों से पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने तीनों बच्चों को परिजनों को सौंप दिया। तीनों बच्चों को सकुशल देखकर परिजनों की खुशी की ठिकाना नहीं था और उन्होंने इसके लिए पुलिस कर्मचारियों का धन्यवाद किया।


प्रमुख खबरें

OnePlus 13 और OnePlus 13R भारत में हुआ लॉन्च, जानें कैमरा, बैटरी, कीमत और सभी फीचर्स

Ayodhya: प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ मनाने की तैयारी में मंदिर ट्रस्ट, तीन दिनों तक होगा भव्य आयोजन

NDA से नहीं टूटेगी एक भी पार्टी, बिहार चुनाव में जीतेंगे 225 सीटें, अटकलों के बीच चिराग पासवान का दावा

Israel-Hamas War update: संघर्ष के डेढ़ साल, 46,000 से अधिक फ़िलिस्तीनी मारे गए