सेवा के लिए समर्पित है डायल 100, फिर भी फेक कॉल और फर्जी शिकायत से है परेशान

By सुयश भट्ट | Jan 05, 2022

भोपाल। मध्य प्रदेश में डायल 100 किसी फरिश्ते से कम नहीं है।  डायल 100 उन कर्मचारियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है जिनके पास डायल 100 की जिम्मेदारी है। डायल 100 पर जो फोन आते है उसमें से अधिकतर फर्जी होता हैं।  साथ ही सामने वाले कॉलर कर्मचारी को अपशब्द भी कहते हैं।

इसे भी पढ़ें:गृह मंत्री से मिलने पहुंचे गोपाल भार्गव, सियासी गलियारों में मची हलचल 

आपको बता दें कि डायल 100 पर हजारों की संख्या में कॉल आते हैं इसमें से 70 फीसदी के करीब या तो फैक होते है। डायल 100 के कॉल सेंटर पर कार्यरत जितेंन्द्र मिश्रा ने कहा कि रात को जो कॉल आते हैं उसमें लोग शराब पीकर फोन लगाते हैं और अपशब्द बोलते हैं जिसे हमें सुनना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि कई शिकायत तो ऐसे भी आती है जब डायल 100 मौके पर पहुंचती है शिकायकर्ता का मोबाइल बंद मिलता है। इससे समय के साथ डीजल की भी बर्बादी होती है।

इसे भी पढ़ें:स्कूलों में सूर्य नमस्कार का मुस्लिम लॉ बोर्ड ने किया विरोध, कांग्रेस विधायक ने किया बोर्ड का समर्थन 

आपको बता दें कि राज्य सरकार ने 2015 में डायल 100 की शुरूआत की थी। बीते 5 साल में लाखों लोगों की मदद पहुंचा चुकी है। प्रदेश में 1 हजार के करीब डायल 100 की गाडियां है। 1 नवंबर 2015 से दिसंबर 2021 तक 6 करोड़ से ज्यादा मदद की सूचनाएं पहुंची है।

प्रमुख खबरें

केजरीवाल ने BJP पर क्यों लगाया स्लम टूरिज्म का आरोप? दिल्ली चुनाव से पहले खेला बड़ा दांव

जीवन की समस्याओं से निपटने के लिए क्या करते हैं Diljit Dosanjh? पंजाबी सिंगर ने तनाव के बारे में की खुलकर बात, कहा- मुसिबतें तो आएंगी

Finance Ministry ने बैंकों को उनकी स्थानांतरण नीति में अधिक पारदर्शिता के लिए परामर्श जारी किया

Amit Shah ने ग्रामीण बैंकिंग में सहकारिता की भावना को पुनर्जीवित करने का आह्वान किया