ध्रुव जुरेल का शानदार शतक, भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर जीती U-19 सीरीज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 10, 2020

डरबन। विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल के शतक और बायें हाथ के स्पिनर अथर्व को लेकर के चार विकेट की मदद से भारत ने गुरुवार को यहां मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 69 रन से हराकर चार देशों का अंडर-19 टूर्नामेंट जीता। जुरेल ने 115 गेंदों पर आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 101 रनजबकि तिलक वर्मा ने 103 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 70 रन बनाये जिससे भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर सात विकेट पर 259 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। 

इसे भी पढ़ें: भारत दौरे से बाहर होने के बाद हेजलवुड बोले, विश्राम काफी लाभदायक रहा

अंकोलेकर ने इसके बाद 31 रन देकर चार विकेट लिये और दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को अपनी फिरकी के जाल में फंसाकर उसकी पूरी टीम को 43.1 ओवर में 190 रन पर आउट करने में अहम भूमिका निभायी। भारत की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही थी तथा यशस्वी जायसवाल, दिव्यांश सक्सेना और कप्तान प्रियम गर्ग के जल्दी आउट होने से एक समय उसका स्कोर तीन विकेट पर 13 रन था। 

इसे भी पढ़ें: MS Dhoni जल्द ही वनडे क्रिकेट को कह सकते हैं अलविदा, हेड कोच रवि शास्त्री ने दिए संकेत

जुरेल और वर्मा ने यहां से जिम्मेदारी संभाली और चौथे विकेट के लिये 164 रन जोड़कर भारतीय पारी को संवारा। सिद्धेष वीर ने भी 37 गेंदों पर 48 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने तीन चौके और दो छक्के लगाये। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से गेराल्ड कोएट्जी ने 19 रन देकर तीन विकेट लिये। दक्षिण अफ्रीका ने इसके बाद नियमित अंतराल में विकेट गंवाये। उसकी तरफ जैक लीस ने सर्वाधिक 52 रन बनाये जबकि जोनाथन बर्ड ने 39 रन का योगदान दिया। अंकोलेकर के अलावा रवि बिश्नाई ने दो जबकि वीर, वर्मा, जायसवाल और आकाश सिंह ने एक एक विकेट लिया। 

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा