टी20 विश्व कप कैरियर की सबसे बड़ी जिम्मेदारी, धोनी लाइफ कोच और भाई : हार्दिक पंड्या

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 18, 2021

दुबई। भारत के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या का मानना है कि टी20 विश्व कप उनके कैरियर की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है क्योंकि ‘लाइफ कोच और भाई ’ महेंद्र सिंह धोनी की गैर मौजूदगी में एक ‘फिनिशर’ के तौर पर सारा भार उनके कंधों पर होगा। ‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो की क्रिकेट मंथली’ को दिये गए इंटरव्यू में पंड्या ने अपने जीवन की कई चुनौतियों और धोनी के साथ असाधारण तालमेल पर बात की। पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले धोनी के बिना भारत का यह पहला टी20 विश्व कप है। भारत को पहले मैच में 24 अक्टूबर को पाकिस्तान से खेलना है। धोनी को टूर्नामेंट के लिये टीम का मेंटर बनाया गया है।

इसे भी पढ़ें: पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से की मुलाकात, बंद कमरे में हुई चर्चा

पंड्या ने कहा ,‘‘ यह कैरियर की सबसे बड़ी चुनौती है क्योंकि इस बार महेंद्र सिंह धोनी नहीं है। सब कुछ मेरे कंधों पर है। मैं इसी तरह से सोचता हूं क्योंकि इससे मेरे लिये चुनौती बढ जाती है। यह रोमांचक टूर्नामेंट होगा।’’ धोनी के बारे में उन्होंने कहा कि हालात अनुकूल नहीं होने पर , परेशानी में या खुद को समझने के लिये वह धोनी के पास जाते हैं। उन्होंने कहा ,‘‘ एम एस मुझे शुरू ही से समझते आये हैं। मैं कैसे काम करता हूं या मैं कैसा इंसान हूं। मुझे क्या पसंद नहीं है , सब कुछ।’’

इसे भी पढ़ें: 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा डेटशीट को लेकर बड़ा अपडेट, पढ़ें पूरी जानकारी

पंड्या ने बताया कि एक टीवी शो पर विवादास्पद टिप्पणी के बाद निलंबन पूरा करके जब वह 2019 में न्यूजीलैंड दौरे पर वापसी कर रहे थे तो धोनी ने उनसे बात की। उन्होंने कहा ,‘‘ शुरू में मेरे लिये कोई होटल रूम नहीं था। फिर मुझे फोन आया कि यहां आ जाओ। एम एस ने कहा कि वह बिस्तर पर नहीं सोते हैं। वह नीचे सोयेंगे और मैं उनके बिस्तर पर। वह पहले व्यक्ति हैं जो हमेशा साथ थे। वह मुझे गहराई से जानते हैं। मैं उनके काफी करीब हूं। वही मुझे शांत रखसकते हैं।’’ उन्होंने कहा ,‘‘जब यह सब हुआ, उन्हें पता था कि मुझे सहयोग की जरूरत है। मुझे एक कंधा चाहिये था जो मेरे क्रिकेट कैरियर में उन्होंने मुझे कई बार दिया। मैने उन्हें एम एस धोनी , एक महान क्रिकेटर के रूप में कभी नहीं देखा। मेरे लिये वह मेरे भाई हैं।’’

पंड्या ने कहा कि कई बार वह अपने ही ख्यालों में उलझ जाते थे और धोनी ऐसे में उनकी मदद करते थे। उन्होंने कहा ,‘‘ मैं उन्हें फोन करके कहता था कि ये सोच रहा हूं , क्या चल रहा है बताओ। फिर वह बताते थे। मेरे लिये वह लाइफ कोच हैं। उनके साथ रहकर आप परिपक्व और विनम्र होना सीखते हैं।’’ पंड्या ने स्वीकार किया कि वह कभी परफेक्ट नहीं थे लेकिन उनके परिवार ने सुनिश्चित किया कि उनके पैर हमेशा जमीन पर रहें।

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं अपनी कमियां स्वीकार करता हूं। कैरियर के शुरूआती दो साल में काफी भटकाव था लेकिन हमारा परिवार एक दूसरे के काफी करीब है।परिवार में एक चीज साफ है कि मैं गलत हूं तो गलत हूं। हर कोई अपनी राय देता है और अगर कोई भटकने लगता है तो उसके पैर जमीन पर रखने में परिवार मदद करता है।’’ उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें पता है कि सभी की नजरें उन पर होती है। उन्होंने कहा ,‘‘ मैं सुर्खियों में रहना नहीं चाहता लेकिन ऐसा हो जाता है। जब मैं मैदान पर जाता हूं तो सभी की नजरें मुझ पर होती है क्योंकि उन्हें पता है कि मैं फॉर्म में रहा तो अपने दम पर मैच जिता सकता हूं।

प्रमुख खबरें

Pune Cantonment विधानसभा सीट के लिए सजा चुनावी रण, भाजपा ने वर्तमान विधायक Sunil Kamble पर लगाया अपना दांव

Khadakwasla विधानसभा सीट पर दिलचस्प हुई चुनावी लड़ाई, विधायक Bhimrao Tapkir को भाजपा ने घोषित किया अपना उम्मीदवार

Intra Squad Match: WACA मैदान पर इंट्रा स्क्वॉड मैच में कोहली-पंत हुए फेल, शॉट बॉल बनी मुसीबत

मातृभूमि के प्रति त्याग, निष्ठा और वीरता का प्रेरणा स्रोत है जनजातीय समुदाय: Yogi Adityanath