Uttar Pradesh Police की कांस्टेबल भर्ती में आयु में छूट के लिए जेवर विधायक Dhirendra Singh ने लिखा CM Yogi को पत्र

By प्रेस विज्ञप्ति | Dec 25, 2023

दिनांक। पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2023 में 60244 पदों पर कांस्टेबल की भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया था, लेकिन उम्र सीमा में कोई छूट न हो पाने के कारण प्रदेश के नौजवानों में काफी आक्रोश है। उम्र सीमा बढ़ाए जाने को लेकर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के नौजवानों का एक प्रतिनिधिमंडल जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह से मिला।


जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह द्वारा कल दिनांक 23 दिसंबर 2023 को ही मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के लिए पत्र लिखा गया, जिसमें धीरेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को लिखा कि "कोरोनाकाल में कोई भर्ती नहीं हुई थी, जिसकी वजह से प्रदेश के नौजवानों की उम्र बढ़ती गई, जो अब इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं, जिसकी वजह से हजारों नौजवान काफी मायूस और निराश हैं। इसलिए जरूरी होगा कि नागरिक आरक्षी पदों की भर्ती में उम्र सीमा में 03 से 05 वर्ष की अतिरिक्त छूट मिले।"

 

इसे भी पढ़ें: कुनो के जंगल से भागा नर चीता 'अग्नि', राजस्थान की तरफ होने की संभावना, वन विभाग के अधिकारी परेशान


जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने अपने पत्र में यह भी लिखा कि "कोरोना एक आपदा थी और उसके समय में वंचित रह गए नौजवानों को एक मौका और मिलना चाहिए।" इस संबंध में जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने आज दिनांक 24 दिसंबर 2023 को माननीय मुख्यमंत्री कार्यालय में पत्र भेजकर वार्ता की और शीघ्र ही प्रकरण में ठोस कदम उठाए जाने के लिए भी कहा। जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह द्वारा भेजे गए पत्र की छायाप्रति इस प्रेस विज्ञप्ति के साथ संलग्न की जा रही है।

प्रमुख खबरें

एडिलेड की हार से सबक लेंगे रोहित शर्मा! गाबा टेस्ट के लिए बदलेंगे बैटिंग ऑर्डर

हम सबकी हवा टाइट थी..., प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बारे में Ranbir Kapoor का बेबाक बयान

गुजरात में खुला 291वां श्रमिक अन्नपूर्णा केंद्र, CM पटेल ने किया अहमदाबाद में श्रमिक सविखा केंद्र का शुभारंभ

अडानी मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए लगाए जा रहे झूठे आरोप, केसी वेणुगोपाल बोले- संसदीय मंच का दुरुपयोग कर रहे सत्ता पक्ष के सदस्य