दिग्गज एक्टर Dharmendra ने पैर पर प्लास्टर लगा वीडियो शेयर किया, खुद को बताया 'जख्मी शेर' | Watch Video

By रेनू तिवारी | Jun 06, 2024

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र भले ही 88 साल के हो गए हों, लेकिन वे सोशल मीडिया पर काफी फ्रेंडली हैं। अमिताभ बच्चन की तरह वे भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन नए-नए वीडियो और पोस्ट शेयर करते रहते हैं। बॉलीवुड के ही-मैन 2023 में रिलीज होने वाली रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में अहम भूमिका में नजर आए और फिर शाहिद कपूर-कृति सनोन स्टारर 'तेरी बातें ऐसा उलझा जिया' में भी नजर आए। इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले धर्मेंद्र अब अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं, जिसे देखने के बाद एक्टर के फैंस की चिंता बढ़ गई है। इस वीडियो में धर्मेंद्र के एक पैर पर प्लास्टर लगा हुआ नजर आ रहा है, जिसे देखकर उनके फैंस दिग्गज एक्टर की सेहत को लेकर हैरान हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Jammu and Kashmir Shiva Temple Burnt | जम्मू-कश्मीर का 106 साल पुराना शिव मंदिर जलकर हुआ खाक, बॉलीवुड की कई फिल्में यहीं पर हुई थी शूट


धर्मेंद्र के प्लास्टर वाला पैर

धर्मेंद्र अपना ज्यादातर समय अपने फार्महाउस में बिताते हैं। जहां से वे अक्सर अपने वीडियो शेयर करते रहते हैं। अब इसी फार्महाउस से धर्मेंद्र ने अपना लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, जिसे देखने के बाद ही-मैन के फैंस उनसे पूछ रहे हैं कि उन्हें क्या हुआ है और उन्होंने अपने पैर पर प्लास्टर क्यों बांधा हुआ है। एक्टर को इस हालत में देखने के बाद उनके फैंस चिंतित हो गए हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Kushal Tandon और Shivangi Joshi का रिलेशनशिप का हुआ खुलासा, दोनों की Kissing का वीडियो हुआ वायरल


धर्मेंद्र 88 साल की उम्र में भी काफी एक्टिव हैं

धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर जो लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, उसमें वह ग्रे स्वेटशर्ट और ब्लू पायजामा पहने नजर आ रहे हैं। 'शोले' के वीरू कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं और उनके दाएं पैर पर प्लास्टर लगा हुआ है। इस वीडियो के साथ ही धर्मेंद्र के कैप्शन की भी चर्चा हो रही है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा है- 'जख्मी शेर... फिर से बिजी।' धर्मेंद्र आखिरी बार वोटिंग के दिन पैप्स के कैमरे में कैद हुए थे। वहीं एक्टर की दूसरी पत्नी और एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने मथुरा से जीत की हैट्रिक लगाई है। हेमा बीजेपी के टिकट पर तीसरी बार मथुरा से सांसद चुनी गई हैं।


प्रमुख खबरें

फुआद शुक्र, अली कराकी और अब नसरल्लाह, IDF ने ऐसे मार गिराए हिज्बुल्लाह के सारे कमांडर, अब कौन बचा?

वीरेन्द्र सचदेवा का आरोप, आम आदमी पार्टी ने 22 माह में दिल्ली नगर निगम को तबाह कर दिया

Hassan Nasrallah की मौत पर 57 मुस्लिम देशों की बड़ी बैठक, लेबनान में सन्नाटा और खौफ

Jammu-Kashmir: कुलगाम मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर, पांच सुरक्षाकर्मी भी घायल