By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 18, 2023
भुवनेश्वर। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शुक्रवार को भुवनेश्वर में ओडिशा के पहले प्राकृतिक गैस आधारित शवदाह गृह का उद्घाटन किया। भारतीय गैस प्राधिकरण लिमिटेड (गेल) द्वारा अपनी निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) पहल के तहत शुरू की गई इस परियोजना का उद्देश्य वायु प्रदूषण को कम करना है। प्रधान ने भुवनेश्वर की सांसद अपराजिता सारंगी, गेल (इंडिया) लिमिटेड के निदेशक (मानव संसाधन) आयुष गुप्ता और अन्य की उपस्थिति में शवदाह गृह को शहर के लोगों को समर्पित किया।
सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम के एक अधिकारी ने कहा, भुवनेश्वर के धरम विहार में प्राकृतिक गैस आधारित शवदाह गृह सतत विकास और पर्यावरण-अनुकूल प्रथाओं के प्रति गेल की प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है। अधिकारी ने कहा, गेल भुवनेश्वर के अलुगाडी-एगिनिया और कटक के खाननगर में दो और अत्याधुनिक प्राकृतिक गैस आधारित शवदाह गृह स्थापित करेगा।
उन्होंने बताया कि तीनों शवदाह गृहों के लिए अनुमानित बजट 16 करोड़ रुपये है। अधिकारी ने बताया कि यह परियोजना स्वच्छ ईंधन को बढ़ावा देने के गेल के लक्ष्य के अनुरूप है, जिससे वायु की गुणवत्ता बढ़ेगी और कार्बन उत्सर्जन कम होगा।