By अंकित सिंह | Feb 26, 2021
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी को लेकर पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का बड़ा बयान सामने आया है। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम की कीमतों में वृद्धि ने उपभोक्ताओं को भी प्रभावित किया है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि सर्दियां खत्म होते ही इंधन की कीमतें घटेंगी। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि सर्दियां खत्म हो रही है तो कीमतें भी घटेगी। यह एक अंतरराष्ट्रीय मसला है। सर्दियों में मांग बढ़ने की वजह से कीमतों में उछाल आया है। अब कीमतें कम होंगी।