धर्मेंद्र प्रधान की दलील, सर्दी की वजह से बढ़े ईंधन के दाम, अब कम होंगी कीमतें

FacebookTwitterWhatsapp

By अंकित सिंह | Feb 26, 2021

धर्मेंद्र प्रधान की दलील, सर्दी की वजह से बढ़े ईंधन के दाम, अब कम होंगी कीमतें

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी को लेकर पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का बड़ा बयान सामने आया है। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम की कीमतों में वृद्धि ने उपभोक्ताओं को भी प्रभावित किया है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि सर्दियां खत्म होते ही इंधन की कीमतें घटेंगी। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि सर्दियां खत्म हो रही है तो कीमतें भी घटेगी। यह एक अंतरराष्ट्रीय मसला है। सर्दियों में मांग बढ़ने की वजह से कीमतों में उछाल आया है। अब कीमतें कम होंगी। आपको बता दें कि भारतीय बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। फरवरी महीने में 3 बार एलपीजी गैस सिलेंडरों के दाम में बढ़ोतरी की गई है। आम लोगों पर लगातार महंगाई की मार का असर हो रहा है। विपक्ष भी सरकार को घेरने में लगा हुआ है। 

प्रमुख खबरें

Saif Ali Khan ने उस ऑटो ड्राइवर से की मुलाकात, जिसने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, सामने आईं तस्वीरें

फारूक अब्दुल्ला का बयान, भारत को बाहर से नहीं बल्कि अंदर से खतरा है, 370 पर भी कही बड़ी बात

ICC Test Rankings: गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह की बादशाहत बरकरार, बल्लेबाजों में रोहित-पंत को हुआ बड़ा नुकसान

राजनीतिक लाभ के लिए की गई अक्षय शिंदे की हत्या, सामना के जरिए महाराष्ट्र सरकार पर उद्धव गुट ने साधा निशाना