धनखड़ बनाम अल्वा: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए शुरू हुई वोटिंग, PM मोदी ने किया मतदान

By अनुराग गुप्ता | Aug 06, 2022

नयी दिल्ली। देश के नए उपराष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए शनिवार को मतदान शुरू हो गया है। इसमें मुकाबला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ और विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा के बीच है। आंकड़ों के लिहाज से देखा जाए तो पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल धनखड़ की जीत सुनिश्चित लग रही है। 

इसे भी पढ़ें: भारत का उपराष्ट्रपति कैसे चुना जाता है, पद के बारे में संविधान क्या कहता है, जानें सारी जानकारी 

PM मोदी ने किया मतदान

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मत का इस्तेमाल किया है। आपको बता दें कि मतों की गिनती आज ही की जाएगी। मौजूदा उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यक्रम 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है। ऐसे में 11 अगस्त को अगले उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे।

TMC नहीं करेगी मतदान

इसी बीच खबर सामने आ रही है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने उपराष्ट्रपति चुनाव से खुद को दूर रखा है। टीएमसी ने मार्गरेट अल्वा के नाम की घोषणा से पहले सहमति नहीं बनाने की कोशिशों का हवाला देते हुए मतदान प्रक्रिया से दूर रहने का ऐलान किया है।

80 वर्षीय मार्गरेट अल्वा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता हैं और वह राजस्थान के राज्यपाल के रूप में भी काम कर चुकी हैं। भले ही ममता बनर्जी ने उपराष्ट्रपति चुनाव से दूरिया बनाई हैं लेकिन तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस), आम आदमी पार्टी (आप), ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने मार्गरेट अल्वा का समर्थन करने का ऐलान किया है।

इसे भी पढ़ें: ED की जांच में फंसे रहे मल्लिकार्जुन खड़गे, घर में रात्रिभोज का हुआ आयोजन, मेहमानों को करना पड़ा एक घंटे इंतजार 

धनखड़ को मिल सकते हैं इतने मत

एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ 71 वर्ष के हैं और वह राजस्थान के प्रभावशाली जाट समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। उनकी पृष्ठभूमि समाजवादी रही है। जनता दल (यूनाईटेड), वाईएसआर कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी (बसपा), अन्नाद्रमुक और शिवसेना ने जगदीप धनखड़ का समर्थन कर रहे हैं। ऐसे में एनडीए उम्मीदवार को 515 मत मिलने की संभावना है।

प्रमुख खबरें

मौजूदा फॉर्म के आधार पर विश्व चैम्पियनशिप में डिंग के खिलाफ गुकेश जीत के दावेदार : Carlsen

Bigg Boss 18: सलमान खान के शो में नई वाइल्ड कार्ड एंट्री, Dolly Chaiwala को मिलेगा चांस? यहां जानें सच

संजू सैमसन के पिता ने लगाए धोनी, रोहित, विराट और द्रविड़ पर आरोप, पूर्व दिग्गज ने दिया ये जवाब

Cristiano Ronaldo के दो गोल से पुर्तगाल की बड़ी जीत, रोमानिया और कोसोवो का मैच रद्द