By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 21, 2022
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि राज्य में ममता बनर्जी की सरकार ने कई मुद्दों पर उनके सवालों का जवाब नहीं दिया। धनखड़ ने कहा कि कोविड-19 संबंधी चिकित्सा उपकरणों की खरीद की जांच समेत अनेक मुद्दों पर ममता सरकार ने उनके प्रश्न का उत्तर नहीं दिया, जो एक “अभूतपूर्व संवैधानिक अवज्ञा” है।
राज्यपाल ने बनर्जी को लिखा गया एक पत्र ट्विटर पर भी साझा किया और कहा कि राज्य सरकार ने उनके द्वारा मांगी गई जानकारी “दो साल तक” उपलब्ध नहीं कराई। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि राज्यपाल भाजपा की प्रदेश इकाई का मनोबल बढ़ाना चाहते हैं, जो आंतरिक कलह से जूझ रही है।