अंतरराष्ट्रीय उड़ान में 24 घंटे से अधिक की देरी पर एक्शन में DGCA, एयर इंडिया को जारी किया नोटिस

FacebookTwitterWhatsapp

By अंकित सिंह | May 31, 2024

अंतरराष्ट्रीय उड़ान में 24 घंटे से अधिक की देरी पर एक्शन में DGCA, एयर इंडिया को जारी किया नोटिस

विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कम से कम दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में अत्यधिक देरी और यात्रियों की उचित देखभाल करने में विफलता के लिए शुक्रवार को एयर इंडिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया। दिल्ली से गुरुवार को सैन फ्रांसिस्को के लिए रवाना होने वाली एयर इंडिया की एक उड़ान में 24 घंटे से अधिक की देरी हुई और यात्रियों को कथित तौर पर बिना किसी एयर कंडीशनिंग के उड़ान में चढ़ने और बैठने के लिए मजबूर किया गया, जिसके कारण उनमें से कुछ बेहोश हो गए।


 

इसे भी पढ़ें: Astrology Upay: रोजाना शंख से जुड़े ये उपाय करने से प्राप्त होगी सुख-समृद्धि, जानिए क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र


एयलाइन के एक अधिकारी के अनुसार, दो सौ यात्रियों को ले जाने वाली एआई-183 उड़ान को बृहस्पतिवार को साढ़े तीन बजे रवाना होना था लेकिन छह घंटे देरी होने के बाद उसका समय बदल दिया गया है और अब वह उड़ान शुक्रवार को दोपहर बाद उड़ान भरेगी। इस उड़ान के कुछ यात्रियों ने सोशल मीडिया पर इस देरी को लेकर शिकायत की। यात्री शिपा जैन ने कहा कि पहले तो तकनीकी खराबी के कारण विमान को बदला गया और यात्रियों को दूसरे विमान में चढ़ाया गया, जिसमें वातानुकूलन काम नहीं कर रहा था और परिणामस्वरूप विमान में सवार कुछ लोग बेहोश हो गए। 

 

इसे भी पढ़ें: Chandra Chalisha: चंद्र ग्रह को मजबूत करने के लिए सोमवार के दिन जरुर करें ये काम, सफल होंगे सारे कार्य


उन्होंने कहा कि विमान में बुजुर्ग और बच्चे भी सवार थे, जो असहज महसूस कर रहे थे। बाद में, बृहस्पतिवार को रात करीब 10 बजे उड़ान का समय पुनर्निर्धारित किया गया। एयरलाइन अधिकारी ने कहा कि विमान में तकनीकी समस्या आ गई थी, जिसकी जांच की गई। उन्होंने कहा कि देरी के कारण, चालक दल का ड्यूटी समय पूरा हो गया था, और यदि विमान उड़ान भर लेता और वह सैन फ्रांसिस्को पहुंच भी जाता, तो वहां रात में विमान उतारने की अनुमति नहीं मिलती।

प्रमुख खबरें

बाल्टिक सागर क्षेत्र में समुद्र के नीचे केबलों की सुरक्षा का मुद्दा, NATO ने शुरू किया नया मिशन

नहीं रुक रहा उत्तर कोरिया, पूर्वी सागर की ओर दागीं कई छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें

Waqf Bill पर चल रहा काम, जल्द आएंगे नतीजे, One Nation-One Election पर भी कानून मंत्री ने कही बड़ी बात

गाजा में रुकेगी जंग! इजराइल के 33 बंधकों को रिहा कर सकता है हमास