By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 17, 2019
नयी दिल्ली। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एअर इंडिया के विमान में पायलट और चालक दल के सदस्य के बीच तीखी नोकझोंक और हाथापाई को गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को चालक दल के सदस्य को छह महीने के लिए निलंबित कर दिया।
इसे भी पढ़ें: इंडियन ऑयल की एयर इंडिया को ईंधन आपूर्ति में कटौती की धमकी
एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। एअर इंडिया का एक विमान 17 जून को बेंगलुरू से कोलकाता के लिए उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था। इसी समय, चालक दल के सदस्य रजत वर्मन ने पायलट के साथ तीखी नोंकझोंक और हाथापाई की।
इसे भी पढ़ें: एयर इंडिया की दिल्ली से टोरंटो की सीधी उड़ान सितंबर से शुरू होगी
डीजीसीए इस घटना में शामिल मिलिंद एम का उड़ान लाइसेंस भी निलंबित कर चुका है। अधिकारी ने कहा कि वर्मन को मिले अधिकारों को घटना की तारिख से छह महीने के लिए निलंबित किया गया है।