इंडिगो, गोफर्स्ट का कर्मचारियों के साथ विवाद जल्द सुलझने की उम्मीद: डीजीसीए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 14, 2022

नयी दिल्ली| नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने विमानन कंपनी इंडिगो और गोफर्स्ट के विमान रखरखाव से जुड़े कर्मचारियों के बीच कम वेतन को लेकर जारी विवाद के जल्द सुलझने की उम्मीद जताई है। इंडिगो ने कहा कि वह कर्मचारियों के वेतन से संबंधित कुछ मुद्दों को हल करने की प्रक्रिया में है और उड़ानों का संचालन सामान्य बना हुआ है।

गो फर्स्ट ने कहा कि पिछले दो से तीन दिन में काम पर नहीं आने वाले ‘कुछ कर्मचारियों’ को ‘गुमराह’ किया गया था और बातचीत के बाद उन्होंने बुधवार या बृहस्पतिवार से कार्यालय आने का भरोसा दिलाया है। डीजीसीए ने बुधवार को बयान में कहा, ‘‘हमारी स्थिति पर नजर है। अभी तक संचालन सामान्य है। उम्मीद है, इसे जल्द ही सुलझा लिया जाएगा।’’

सूत्रों के अनुसार इंडिगो ने इस तरह से छुट्टी लेने वाले कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है। गो फर्स्ट के विमान रखरखाव करने वाले कई तकनीकी कर्मचारी कम वेतन के विरोध में पिछले तीन से चार दिन के दौरान स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए छुट्टी पर चले गए थे।

इस बीच, इंडिगो ने बयान में कहा, ‘‘एक जिम्मेदार नियोक्ता होने के रूप में हम किसी भी मुद्दे या शिकायतों को दूर करने के लिए अपने कर्मचारियों के साथ लगातार बातचीत कर रहे हैं।’’

इसके अलावा गोफर्स्ट ने कहा कि केवल कुछ ही तकनीकी कर्मचारी दो या तीन दिन से अनुपस्थित थे और वह कर्मचारियों की चिंता को दूर करने के लिए लगातार उनके साथ बातचीत कर रही है। इससे पहले दो जुलाई को इंडिगो की करीब 55 प्रतिशत घरेलू उड़ानें देरी से उड़ी थी। बड़ी संख्या में कंपनी के चालक दल के सदस्यों ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अवकाश लिया था।

गौरतलब है कि कई घरेलू विमानन कंपनियों ने कोविड-19 महामारी के अपने चरम पर होने के दौरान कर्मचारियों के एक बड़े वर्ग के वेतन में कटौती की थी।

प्रमुख खबरें

कर्नाटक में महिला ने अपने दो बच्चों की हत्या करने के बाद जान दी

ओडिशा में मछुआरों के घरों से अवैध वायरलेस सेट जब्त

अमित शाह के ‘निधन’ की फर्जी खबर पोस्ट करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने 2024 में 114 दुर्दांत अपराधियों को पकड़ा