भगवान श्रीराम की भक्ति में डूबेंगे भक्त, होने जा रहा है राम कथा का आयोजन

By प्रेस विज्ञप्ति | Oct 28, 2023

मेरठ में बागपत रोड स्थित मिलेनियम पब्लिक स्कूल के निकट ईहा पैलेस में भव्य राम कथा का आयोजन दिनांक 29 अक्टूबर से किया जा रहा है। इसी संदर्भ में आज 27, नेहरू रोड स्थित अंकित मदन शर्मा के निज निवास पर प्रेस वार्ता हुई जिसमें अंकित मदन शर्मा ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक,महामंडेलश्वर जूना अखाड़ा डॉक्टर स्वामी उमाकांतानंद सरस्वती जी महाराज के श्री मुख से कथा की जायेगी। आगे अंकित मदन शर्मा ने बताया कि 29 अक्टूबर की प्रात 9 बजे  ढोल नगाड़े के साथ बग्गिया सजवा कर कलश यात्रा निकाली जाएगी। तत्पश्चात उसी दिन से रोजाना 3 बजे दोपहर से साय 6 बजे तक प्रत्यक दिन कथा चलेगी जिसका सीधा प्रसारण साधना चैनल पर लाइव होगा। इसका समापन 4 नवंबर की साय 6 बजे भोग प्रसाद भंडारे के साथ संपन किया जाएगा। इस अवसर पर श्री मति अंकिता शर्मा इन्दु शर्मा,श्री मति सुभाक्षी शर्मा,श्री मति कल्याणी शर्मा, नाव्या शर्मा, नायरा शर्मा, अनुज भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

प्रमुख खबरें

भाजपा और उसके सहयोगी विज्ञापनों पर जनता का पैसा खर्च कर रहे: तेजस्वी

मणिपुर में बंदूकधारियों ने बिहार के दो प्रवासी श्रमिकों की गोली मारकर हत्या की

राजस्थान: बुजुर्ग महिला को ‘डिजिटल अरेस्ट’ कर 80 लाख रुपये ठगने के लिए 15 लोग गिरफ्तार

हिमाचल के दगशाई में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के कारण दम घुटने से तीन प्रवासी मजदूरों की मौत