मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार है महाराष्ट्र भाजपा: फडणवीस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 15, 2017

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि राज्य में भाजपा की इकाई मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार है। फडणवीस ने उन खबरों का जिक्र करते हुए यह बात कही जिनमें कृषि संकट के मद्देनजर ऋण माफी के लिए किसानों के आंदोलन की पृष्ठभूमि में राज्य में मध्यावधि चुनाव होने की अटकलें लगाई गई हैं। फडणवीस ने किसानों की पुरानी मांग को पूरा करने पर सहमति जताई थी और पिछले रविवार को उनके लिए ऋण माफी की घोषणा की थी। उन्होंने किसी दल का नाम लिए बिना कहा, 'जब आंदोलन जारी था तबी कुछ लोगों ने कहा कि वे सरकार को गिरा देंगे, वे समर्थन वापस ले लेंगे। मैंने कहा कि हम मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार हैं।' 

उन्होंने कहा, 'यदि कोई हमें मध्यावधि चुनाव की ओर ढकेलना चाहता है तो मुझे भरोसा है कि हम फिर से सरकार का गठन करने में सफल होंगे।' हाल में हुए महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा की सफलता से उत्साहित फडणवीस ने भरोसा जताया कि राज्य के लोग राज्य में विभिन्न प्रदर्शनों के बावजूद भगवा दल के साथ हैं। उन्होंने कहा, 'सफलता अभूतपूर्व थी। किसी भी दल को ऐसी सफलता नहीं मिली। कांग्रेस-राकांपा अपने अच्छे दिनों में भी ऐसी सफलता हासिल नहीं कर सके। लोग इस सरकार पर भरोसा करते हैं'। शिवसेना के सांसद संजय राउत ने हाल में एक मराठी समाचार चैनल से कहा था कि ऋण माफी की घोषणा नहीं किए जाने पर राज्य सरकार में भाजपा की सहयोगी उनकी पार्टी समर्थन वापस ले लेगी।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी