Devara Part 1 | कौन होगा खलनायक नंबर वन? Bobby Deol और Saif Ali Khan के हाथ लगी किस्मत चमका देने वाली बड़ी फिल्म

By रेनू तिवारी | Jul 25, 2024

बॉबी देओल, जिन्होंने हाल ही में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना अभिनीत फिल्म एनिमल में मुख्य खलनायक की भूमिका निभाई थी, एक और बड़ी फिल्म में नकारात्मक भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, बॉबी जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर अभिनीत फिल्म देवरा: पार्ट 1 में खलनायक की भूमिका निभाते नजर आएंगे। इससे पहले, सैफ अली खान भी देवरा की कास्ट में खलनायक के रूप में शामिल हुए थे।

 

इसे भी पढ़ें: London से बेटे AbRam Khan के साथ लौटते समय शाहरुख खान, गौरी खान को उनकी कार तक छोड़ने गये

 

हिंदुस्तान टाइम्स ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि ''हां, टीम बॉबी देओल के साथ बातचीत कर रही है और चर्चा अंतिम चरण में है। बॉबी इस फिल्म में भी खलनायक की भूमिका निभाएंगे।'' सूत्र ने कहा कि ''सैफ अली खान देवरा पार्ट 1 में मुख्य खलनायक होंगे और बॉबी देओल फिल्म के अंत में देवरा पार्ट 1 में प्रवेश करेंगे। देवरा पार्ट 2 में, सैफ और बॉबी दोनों ही खलनायक की भूमिका में होंगे।''

 

इसे भी पढ़ें: Maharagni Teaser | महाराग्नि में दिखेगा काजोल का एक्शन अवतार, खूंखार अंदाज में दिखी एक्ट्रेस, कई भाषाओं में होगी रिलीज फिल्म

 

देवरा पार्ट 1 के बारे में अधिक जानकारी

देवरा: पार्ट 1 अब 10 अक्टूबर 2024 को रिलीज होगी। यह फिल्म पहले ईद 2024 के मौके पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन वीएफएक्स के काम में देरी के कारण फिल्म को टाल दिया गया है। इस साल की शुरुआत में जूनियर एनटीआर ने नई रिलीज डेट की घोषणा करते हुए अपना एक पोस्टर शेयर किया था। जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि जान्हवी कपूर देवरा: पार्ट 1 के साथ तमिल-तेलुगु में डेब्यू करेंगी। वह पहली बार जूनियर एनटीआर के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगी।


जिगरा से क्लैश

आलिया भट्ट की धर्म प्रोडक्शन की अगली फिल्म भी 27 सितंबर को रिलीज हो रही है। जिगरा नाम की इस फिल्म में द आर्चीज के एक्टर वेदांग रैना भी मुख्य भूमिका में हैं। इस नई फिल्म में आलिया और वेदांग भाई-बहन की भूमिका निभाते नजर आएंगे।


प्रमुख खबरें

Rajasthan: भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, गहलोत राज में बने इन 9 जिलों को किया खत्म

Wikipedia: एलन मस्क ने Wikipedia को दिया शानदार ऑफर, जानें पूरा क्या है मामला

बाहर भंडारा लगा दो, भिड़ लग जाएगी... केजरीवाल के आरोपों पर संदीप दीक्षित का पलटवार

IND vs AUS: मैं पिछले 12 साल से... सैम कोंस्टास को लेकर जसप्रीत बुमराह ने दिया बड़ा बयान- Video