पाठकों के प्रश्नों का उत्तर दे रहे हैं द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के पूर्णकालिक निदेशक व कंपनी सचिव श्री बी.जे. माहेश्वरी जी। श्री माहेश्वरी पिछले 33 वर्षों से कंपनी कानून मामलों, कर (प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष) आदि मामलों को देखते रहे हैं। यदि आपके मन में भी आर्थिक विषयों से जुड़े प्रश्न हों तो उन्हें edit@prabhasakshi.com पर भेज सकते हैं। प्रभासाक्षी के लोकप्रिय कॉलम 'आर्थिक विशेषज्ञ की सलाह' में इस सप्ताह जानिये पेंशन योजना, इंश्योरेंस पॉलिसी, पीएफ, पीपीएफ, निवेश स्कीम, कल्याण कोष आदि से संबंधित पाठकों के प्रश्नों के उत्तर।
प्रश्न-1. अटल पेंशन योजना या नेशनल पेंशन स्कीम में से सबसे ज्यादा कौन-सी स्कीम फायदेमंद है?
उत्तर- अटल पेंशन योजना के निम्न दो फायदे जो कि नेशनल पेंशन योजना में उपलब्ध नहीं हैं से प्रतीत होता है कि अटल पेंशन योजना फायदेमंद हैं।
1. रुपये 1000/- से रुपये 5000/- तक पेंशन प्रति माह की गारंटी।
2. सरकार द्वारा 50 प्रतिशत अथवा रुपये 1000/- प्रतिवर्ष योगदान (जो भी कम हो)।
प्रश्न-2. क्या अब पीएफ में तनख्वाह का दस प्रतिशत योगदान ही लिया जायेगा?
उत्तर- जी नहीं, 10 प्रतिशत के प्रस्ताव को ईपीएफओ की 27 मई, 2017 की मीटिंग में अस्वीकार कर दिया गया है।
प्रश्न-3. क्या सैनिक कल्याण कोष में योगदान देने पर भी आयकर में छूट मिलती है?
उत्तर- जी हां, आर्मी सेंट्रल वेलफेयर फंड में योगदान देने पर 100 प्रतिशत की छूट है।
प्रश्न-4. क्या पीपीएफ अकाउंट बच्चों के भी खुलवाए जा सकते हैं? मैं यह भी जानना चाहती हूँ कि क्या अलग-अलग बैंकों में दो-तीन पीपीएफ अकाउंट खुलवाए जा सकते हैं?
उत्तर- बच्चों के पीपीएफ अकाउंट खुलवाये जा सकते हैं।
- आप अलग-अलग बैंकों में दो-तीन पीपीएफ अकाउंट नहीं खोल सकते हैं।
- अधिकतम रुपये 150000/- सालाना जमा कर सकते हैं।
प्रश्न-5. किसी भी इंश्योरेंस का मनी बैक प्लान सही होता है या पॉलिसी पूरी होने पर ही रकम लेना ज्यादा फायदेमंद है?
उत्तर- इंश्योरेंस प्लान का चुनाव आपकी जरूरत और फ्यूचर फायनांशियल प्लानिंग पर निर्भर करता है।
मनी बैक प्लान में एंडोमेंट प्लान की तुलना में रिटर्न ओवर ए पीरियड ऑफ टाइम कम होता है।
प्रश्न-6. मुझे पैतृक संपत्ति की बिक्री में अपना जो हिस्सा मिला है क्या उस पर कोई कर देना होगा?
उत्त्र- पैतृक संपत्ति की बिक्री में मिले हिस्से पर आपको कोई कर नहीं देना है।
प्रश्न-7. मैंने पेटीएम बैंक में अपना अकाउंट खुलवाया है क्या मुझे इसके बारे में भी आयकर रिटर्न में जानकारी देनी होगी जबकि यह मात्र मोबाइल बैंक है?
उत्तर- पेटीएम बैंक में खुलाये गये खाते की जानकारी आयकर रिटर्न में देनी होगी।
प्रश्न-8. होम लोन देने के लिए बैंक मेरी इंश्योरेंस पॉलिसी, पीएफ, पीपीएफ और अन्य बचतों के दस्तावेज भी जमा कराने के लिए कह रहा है क्या यह सही है?
उत्तर- आपसे बैंक द्वारा होम लोन के लिए इंश्योरेंस, पीएफ, पीपीएफ ऐसे अन्य दस्तावेजों का मांगा जाना सही है। बैंक इन्हें कोलैटरल सिक्योरिटी के रूप में रखता है।
प्रश्न-9 क्या आधार कार्ड को पैन नंबर से जोड़ने के लिए कोई अंतिम तिथि भी है?
उत्तर- आधार कार्ड को पैन से जोड़ने की अंतिम तारीख पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
प्रश्न-10. ज्वैलरों की ओर से चलायी जानी वाली 'सोने में निवेश स्कीम' क्या सुरक्षित होती हैं?
उत्तर- ज्वेलरों की 'सोने में निवेश स्क्रीम' पर आपका अपना कॉल और रिस्क है। उसका सुरक्षित होना उस ज्वेलर की इंटग्रिटी पर निर्भर करता है।
नोटः कर से जुड़े हर मामले चूँकि भिन्न प्रकार के होते हैं इसलिए संभव है यहाँ दी गयी जानकारी आपके मामले में सटीक नहीं हो इसलिए अपने विशेषज्ञ की सलाह भी ले लें।