पीठ दर्द के बावजूद भी हालेप चीन ओपन में भाग लेंगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 28, 2019

बीजिंग। पीठ दर्द के कारण वुहान ओपन से हटने वालीविंबलडन चैंपियन सिमोना हालेप ने शनिवार को कहा कि वह यहां खेले जाने वाले में चीन ओपन में भाग लेंगी। रोमानिया की 28 साल की यह खिलाड़ी अगर पूरी तरह से फिट हुई तो चीन ओपनखिताब को जीतने की प्रबल दावेदार होंगी। घुटने में दर्द के कारण सेरेना विलियम्स पहले ही टूर्नामेंट से नाम वापस ले चुकी हैं।

इसे भी पढ़ें: चोट के कारण सिमोना हालेप वुहान ओपन से बाहर

विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी हालेप बुधवार को वुहान में प्रतियोगिता के तीसरे दौर से बाहर हो गयी, उन्होंने कहा था कि उनकी पीठ के निचले हिस्से में मांसपेशियों की समस्या है। हालेप ने कहा कि पीठ दर्द में अब सुधार है। मैं पहले से बेहतर हो रहीं हूं और हर दिन मेरा इलाज चल रहा है।’’

इसे भी पढ़ें: नोवाक जोकोविच 2020 सत्र की शुरुआत ब्रिसबेन से करेंगे

पहले दौर में क्वालीफायर खिलाड़ी से भिड़ने की तैयारी कर रही हालेप ने कहा कि मैं दो दिन तक कोर्ट से दूर रही और आज मैंने अभ्यास किया। मुझे लगता है कल खेल पाऊंगीं। उन्होंने कहा कि यह दर्द कब बढ़ जाये इस बारे में मुझे भी नहीं पता। मैं 2008 से इस परेशानी से जूझ रहीं हूं।

 

प्रमुख खबरें

राहुल ने राजनीतिक कारणों से, नफरत पैदा करने के लिए किया परभणी का दौरा: Fadnavis

पटपड़गंज में लंबे मंथन के बाद बदली गई है Sisodiya सीट, आप को सताने लगा था एंटी-इनकम्बेंसी का डर

विधानसभा चुनाव में केजरीवाल को टक्कर देने के लिए BJP नेताओं की दावेदारी शुरू, पार्टी ने बनाई योजना

यूपीएससी की कोचिंग कराने वाले Ojha Sir कौन हैं? जो आप के टिकट पर पटपड़गंज से लड़ेंगे विधानसभा का चुनाव