विपक्षी एकजुटता में फूट के बीच डेरेक ओ ब्रायन बोले- टीएमसी को कांग्रेस बराबर का साझेदार माने
By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 22, 2022
नयी दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस को ममता बनर्जी नीत पार्टी को बराबर का साझेदार मानना चाहिए। साथ ही, उन्होंने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार के चयन के तरीके पर भी आपत्ति जताई। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार चुनने के वास्ते हुई विपक्षी दलों की बैठक से दूर रही टीएमसी ने आरोप लगाया है कि (उम्मीदवार के) नाम की घोषणा को लेकर किये गये संवाददता सम्मेलन से महज 20 मिनट पहले उसे चयनित नाम के बारे में सूचना दी गई।
टीएमसी सांसद ने कहा, ‘‘हम मार्गरेट अल्वा का काफी सम्मान करते हैं। लेकिन, हम उम्मीदवार के चयन के तरीके के खिलाफ हैं। ’’ इसबीच, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने आरोप लगाया कि टीएमसी ने उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान नहीं करने का फैसला कर विपक्षी एकता में मतभेद को सामने ला दिया है। भाकपा नेता डी राजा ने कहा, ‘‘मतदान से दूर रहने का उसका फैसला सही नहीं है।