विपक्षी एकजुटता में फूट के बीच डेरेक ओ ब्रायन बोले- टीएमसी को कांग्रेस बराबर का साझेदार माने

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 22, 2022

नयी दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस को ममता बनर्जी नीत पार्टी को बराबर का साझेदार मानना चाहिए। साथ ही, उन्होंने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार के चयन के तरीके पर भी आपत्ति जताई। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार चुनने के वास्ते हुई विपक्षी दलों की बैठक से दूर रही टीएमसी ने आरोप लगाया है कि (उम्मीदवार के) नाम की घोषणा को लेकर किये गये संवाददता सम्मेलन से महज 20 मिनट पहले उसे चयनित नाम के बारे में सूचना दी गई। 

 

इसे भी पढ़ें: क्या है ममता-धनखड़ के बीच का दार्जिलिंग पैक्ट, जिसकी वजह से उपराष्ट्रपति चुनाव में TMC कर सकती है NDA उम्मीदवार का समर्थन


टीएमसी सांसद ने कहा, ‘‘हम मार्गरेट अल्वा का काफी सम्मान करते हैं। लेकिन, हम उम्मीदवार के चयन के तरीके के खिलाफ हैं। ’’ इसबीच, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने आरोप लगाया कि टीएमसी ने उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान नहीं करने का फैसला कर विपक्षी एकता में मतभेद को सामने ला दिया है। भाकपा नेता डी राजा ने कहा, ‘‘मतदान से दूर रहने का उसका फैसला सही नहीं है।

प्रमुख खबरें

सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य के दावा ने मचाया तहलका, बोले- शाहरुख खान के पीठ पीछे हकला कहते हैं को-स्टार्स

आंबेडकर पर शाह की टिप्पणी पर Mayawati ने दी प्रतिक्रिया, कांग्रेस के उतावलेपन को बताया स्वार्थ की राजनीति

Arvind Kejriwal ने दिल्ली की महिलाओं से किए लुभावने वादे, Bansuri Swaraj ने पंजाब का नाम लेकर दिखाया आईना

Jaipur Tanker Blast| विस्फोट के बाद 600m तक मदद के लिए भागा झुलसा व्यक्ति, मदद करने की जगह लोग बनाते रहे वीडियो