सुशांत सिंह मामले पर डिप्टी सीएम सुशील मोदी बोले, BJP सीबीआई जांच की आवश्यकता महसूस करती है

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 01, 2020

पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और राज्य भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले से निपटने को लेकर मुंबई पुलिस की शुक्रवार को आलोचना की। सुशील मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘मुंबई पुलिस सुशांत की मौत के मामले में बिहार पुलिस की निष्पक्ष जांच के रास्ते में रुकावट डाल रही है। बिहार पुलिस पूरी कोशिश कर रही है, लेकिन मुंबई पुलिस सहयोग नहीं कर रही है। भाजपा को लगता है कि यह मामला सीबीआई को अपने हाथ में ले लेना चाहिए।’’ 

इसे भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत के केस को लेकर बिहार सरकार ने उठाया बड़ा कदम, रिया चक्रवर्ती की याचिका का SC में करेगी विरोध

इस बीच, मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद ने राजपूत की आत्महत्या के मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा। लोकसभा में पश्चिम चंपारण का प्रतिनिधित्व करने वाले जायसवाल ने एक बयान जारी करके कहा, ‘‘इस बात का हमेशा संदेह रहा है कि मुंबई पुलिस चीजों को दबाने की कोशिश कर रही है और दौरे पर गए बिहार पुलिस दल के साथ सहयोग नहीं करने की खबरों के मद्देनजर ये आशंकाएं और बढ़ गई हैं।’’ उन्होंने पूरे मामले की जांच बिहार पुलिस को सौंपे जाने की मांग की।

प्रमुख खबरें

सिद्धारमैया की डिनर मीट का शिवकुमार ने किया बचाव, कहा- इसके पीछे कोई राजनीति नहीं है

शेख हसीना को बड़ा झटका,अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने जारी किया दूसरा अरेस्ट वारंट

जॉर्ज सोरोस को अमेरिका ने दिया सर्वोच्च सम्मान, भड़क उठे एलन मस्क, बताया हास्यास्पद

अमेरिका में भारतीय मूल की IT कंपनियों की लॉटरी, हासिल कर लिए 20 फीसदी एच1बी वीजा