By अभिनय आकाश | Jul 07, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंत्रीपरिषद में बुधवार को विस्तार और फेरबदल किया गया। इसमें 36 नए चेहरों को शामिल किया गया है जबकि सात वर्तमान राज्यमंत्रियों को पदोन्नत कर मंत्रिमंडल में शामिल किया गया। आठ नए चेहरों को भी कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में आयोजित एक समारोह में मंत्रिपरिषद में शामिल किए गए सभी 43 सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले मंत्रिपरिषद विस्तार में शपथ लेने वाले 43 मंत्रियों में 30 लोकसभा और 11 राज्यसभा के सदस्य हैं। जिसके बाद कैबिनेट विस्तार किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय मिला, अमित शाह- गृह और सहकारिता मंत्रालय, राजनाथ सिंह रक्षा मंत्रालय, निर्मला सीतारमण वित्त और कॉरपोरेट मामलों की मंत्री होंगी।
किसको कौन सा विभाग
मंत्रिपरिषद की बैठक
केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बृहस्पतिवार को बैठक होने की संभावना है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए बड़े मंत्रिपरिषद विस्तार और मंत्रियों के प्रभार में फेरबदल के एक दिन बाद होगी। विस्तार या फेरबदल के बाद प्रधानमंत्री आम तौर पर काबीना मंत्रियों और राज्य मंत्रियों की बैठक करते हैं। सूत्रों ने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम एक के बाद एक-दो बैठक आयोजित की जाएंगी। प्रधानमंत्री ने पिछले सप्ताह काबीना और राज्य मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता की थी जिसमें कोविड-19 के चलते उभरती स्थिति पर चर्चा की गई थी। इस दौरान प्रधानमंत्री ने मंत्रियों से ऐसा माहौल तैयार करने को कहा था जहां लोग कोविड उपयुक्त व्यवहार करें और खुद का टीकाकरण कराएं।