डेनमार्क बनाम फिनलैंड: मुकाबले के दौरान ही फिल्ड पर गिरे क्रिश्चियन एरिक्सन, मैच सस्पेंड

By अभिनय आकाश | Jun 12, 2021

यूरो कप फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन जब ग्रुप बी के मुकाबले में डेनमार्क और फिनलैंड के बीच आज भिडंत हो रही थी। लेकिन खेल के लगभग 40नें मिनट में  डैनिश फुटबॉल प्लेयर ऑफ द ईयर के पांच खिताब जीतने वाले स्टार फुटबॉलर क्रिश्चियन एरिक्सन टचलाइन पर गिर गए। मैच के रेफरी एंथनी टेलर और अन्य खिलाड़ियों ने तुरंत ही मेडिकल स्टॉफ को मैदान पर बुलाया। मेडिकल स्टॉफ ने एरिक्सन को कार्डियो पल्मोनरी रिससिटैशन (सीपीआर) दिया। सीपीआर एक तरह की प्रक्रिया है इससे कार्डियक अरेस्ट और सांस न ले पाने जैसी आपातकालीन स्थिति में व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। 

इसे भी पढ़ें: तोक्यो ओलंपिक में अपना दल नहीं भेजेगा खेल मंत्रालय, जानिए कारण

डेनमार्क की गिनती उन टीमों में होती है जो यूरो कप में बड़ा उलटफेर करने में सक्षम है। फिनलैंड के खिलाफ डेनमार्क का पलड़ा हमेशा भारी रहा है। हालांकि 2011 के बाद से दोनों के बीच कोई मुकाबला नहीं हुआ है। मेडिकल स्टाफ ने 10 मिनट तक सीपीआर देने की कोशिश की। जिसके बाद यूईएफए ने मैच को निलंबित कर दिया। 

प्रमुख खबरें

Arif Mohammad Khan केरल से हुए रवाना, कहा- राज्य के साथ उनका जुड़ाव आजीवन रहेगा

Delhi Elections 2025 । मनीष सिसोदिया ने जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र के लिए शिक्षा घोषणापत्र जारी किया

विंटर में रात को सोने से पहले पैर के तलवों पर लगा लें घी, इन समस्यों से मिलेगी निजात

BPSC Students Protest । सीएम हाउस की ओर बढ़ रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया हल्का लाठीचार्ज