Footwear के लिए गुणवत्ता नियंत्रण नियमों को लागू करने की तिथि 12 महीने बढ़ाने की मांग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 30, 2023

नयी दिल्ली। फुटवियर (जूते-चप्पल) कंपनियों और निर्यातकों ने सरकार से आग्रह किया है कि गुणवत्ता नियंत्रण आदेश (क्यूसीओ) लागू करने की तिथि 12 महीने आगे बढ़ा दी जाए क्योंकि उद्योग इन नियमों का पालन करने के लिए तैयार नहीं हुआ है। एक जुलाई से लागू होने जा रहे ‘चमड़े और अन्य सामग्री से बने फुटवियर (गुणवत्ता नियंत्रण) आदेश, 2022’ के अनुसार, विनिर्माताओं को नए मानकों का पालन करने के लिए अपनी विनिर्माण प्रक्रियाओं को बदलना पड़ेगा। इनमें जांच प्रयोगशालाएं स्थापित करने, बीआईएस लाइसेंस प्राप्त करने और आईएसआई चिह्न जारी करने के लिए नियमों का पालन करना आदि शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने अप्रैल में शेयरों में 11,630 करोड़ रुपये डाले

आर्थिक विचारक जीटीआरआई ने कहा कि इन बदलावों के लिए समय और निवेश करने की जरूरत है और ज्यादातर विनिर्माता इतने कम समय में इनका पालन शायद नहीं कर सकेंगे। वैश्विक व्यापार अनुसंधान पहल (जीटीआरआई) के सहसंस्थापक अजय श्रीवास्तव ने कहा कि बनाए जा चुके उत्पादों को बेचने पर सरकार को स्थिति स्पष्ट करने की जरूरत है।

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी