कृष्ण जन्मभूमि से जुड़े और मामले इलाहाबाद उच्च न्यायालय में लाने की मांग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 08, 2025

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने कृष्ण जन्मभूमि से संबंधित एक स्थानांतरण याचिका पर बुधवार को सुनवाई करते हुए इसकी अगली तिथि 20 फरवरी, 2025 तय की। इस याचिका में कृष्ण जन्मभूमि से जुड़े और मामले मथुरा की अदालत से उच्च न्यायालय स्थानांतरित किए जाने की मांग की गई है।

भगवान श्री कृष्ण लाला विराजमान द्वारा इनके मित्र के जरिए दायर स्थानांतरण याचिका पर न्यायमूर्ति क्षितिज शैलेंद्र ने यह आदेश दिया। याचिका में कृष्ण जन्मभूमि विवाद से जुड़े मामले उच्च न्यायालय स्थानांतरित किए जाने की मांग की गई है।

याचिकाकर्ता की ओर से पेश अधिवक्ता रीना एन सिंह और राणा सिंह ने दलील दी कि कृष्ण जन्मभूमि विवाद से जुड़े कई मुकदमों की सुनवाई उच्च न्यायालय द्वारा की जा रही है। यह मामला ऐतिहासिक महत्व का है।

उच्च न्यायालय को बताया गया कि छह मामले मथुरा की अदालत में लंबित हैं जिसमें से एक मामला राधा रानी वृषभानु कुमारी (वृंदावन) का है। हालांकि, उच्च न्यायालय ने यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड और अन्य को नोटिस जारी करते हुए सुनवाई की अगली तारीख 20 फरवरी, 2025 निर्धारित की।

प्रमुख खबरें

Kolkata: पार्षद की हत्या के लिए दी गई थी 50 लाख की सुपारी, तृणमूल नेता सहित 2 गिरफ्तार

जेल में बंद खालिस्तान समर्थक सांसद अमृतपाल की बढ़ी मुश्किलें, पंजाब के यूट्यूबर की हत्या के मामले में जोड़ी गई UAPA की धाराएं

...तो बंद कर दो INDIA ब्लॉक, विपक्षी गठबंधन में तकरार पर खुलकर बोले उमर अब्दुल्ला

Pravasi Bharatiya Divas 2025: हर साल 09 जनवरी को मनाया जाता है भारतीय प्रवासी दिवस, जानिए महत्व